हो जाएं सचेत, बंद हो जायेगी गैस सब्सिडी
Advertisement
आधार लिंकअप का आज आखिरी मौका
हो जाएं सचेत, बंद हो जायेगी गैस सब्सिडी जिले में 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किये आधार नंबर नवादा(सदर) : जिले में वैसे गैस उपभोक्ताओं को एक जुलाई से सब्सिडी मिलना बंद हो जायेगा, जिन्होंने 30 जून तक अपना आधार कार्ड नंबर गैस कनेक्शन के साथ लिंकअप नहीं कराया है. विभिन्न तेल गैस कंपनियों […]
जिले में 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किये आधार नंबर
नवादा(सदर) : जिले में वैसे गैस उपभोक्ताओं को एक जुलाई से सब्सिडी मिलना बंद हो जायेगा, जिन्होंने 30 जून तक अपना आधार कार्ड नंबर गैस कनेक्शन के साथ लिंकअप नहीं कराया है. विभिन्न तेल गैस कंपनियों द्वारा 31 मार्च तक आधार लिंकअप कराने की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी थी. धीरे धीरे या तारीख 30 जून तक पहुंच गयी. 27 जून को पटना आये केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने भी 30 तारीख तक आधार नंबर को लिंकअप करानेवाले उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी मिलने की बात कही है. 30 जून के बाद सब्सिडी मिलना बंद हो जायेगा.
जिले के सभी 19 गैस एजेंसियों के 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने आधार नंबर से लिंकअप नहीं कराया है. कई उपभोक्ता जमा करने की तैयारी में हैं, तो कई का अभी आधार कार्ड बना ही नहीं है. पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 91 प्रतिशत लोगों का आधार बन गया है. इस आंकड़े को सही भी माना जाये तो डाक विभाग की लापरवाही के कारण 30 प्रतिशत लोगों का आधार पंजीयन होने के बाद भी कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसी स्थिति में ऐसे उपभोक्ता आधार कार्ड का लिंकअप कैसे करायेंगे. मंत्रालय ऐसे लोग को भी आधार धारित उपभोक्ता मान रही है.
आधार लिंकअप कराने पर फिर शुरू होगी सब्सिडी : आधार कार्ड लिंकअप नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मंत्रालय ने ऐसे उपभोकताओं की सिर्फ सब्सिडी रोक देगी. ऐसे उपभोक्ता जब आधार नंबर लिंकअप करायेंगे, तो फिर से सब्सिडी शुरू हो जायेगा. बहुत सारे ऐसे भी वरीय नागरिक हैं जिनका आधार बन ही नहीं सकता, वैसे लोग सेल्फ डिक्लियरेशन फॉर्म भर एजेंसी में जमा करेंगे, तो उनका सब्सिडी मिलना जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement