36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा राहत में शिथिलता नहीं होगी बरदाश्त : डीएम

नवादा : आपदा राहत का पैसा पीड़ितों को ससमय मिल जाये, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. सोमवार को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने राजस्व की बैठक के दौरान जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को कहीं. उन्होंने अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इसमें किसी भी प्रकार […]

नवादा : आपदा राहत का पैसा पीड़ितों को ससमय मिल जाये, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. सोमवार को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने राजस्व की बैठक के दौरान जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को कहीं. उन्होंने अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी पूर्व के आपदा राहत के संबंध में सर्टिफिकेट देंगे कि अभी तक कोई भी मामला पेंडिंग नहीं है. डीएम ने कहा कि आपदा मामले में सिविल सर्जन 48 घंटे के अंदर हर हाल में अपनी रिपोर्ट देंगे. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि वर्तमान में नवादा में दो, पकरीबरावां में एक, काशीचक में एक, हिसुआ, रजौली, नरहट व सिरदला में एक-एक मामले आपदा राहत से संबंधित लंबित हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को अविलंब सभी मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लगान वसूली में सबसे कम वसूली करने वाले पांच कर्मचारियों को चिह्नित कर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का प्रस्ताव भेजें.
उन्होंने कहा कि कम राजस्व वसूली पाये जाने पर संबंधित अंचलाधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. डीएम ने नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि नीलाम पत्रवादों को गंभीरता से लें. यदि पदाधिकारी इस पर गंभीरता दिखाते है, तो उसका सकारात्मक परिणाम जरूर दिखायी देगा. उन्होंने जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिन नीलाम पत्र पदाधिकारियों की वसूली शून्य है, उनसे स्पष्टीकरण मांगें. डीएम ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के प्रशिक्षण देने के लिए भी निर्देशित किया. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को ऑपरेशन दखलदेहानी का डाटा अपलोड करने का भी निर्देश दिया.
ऑपरेशन अभियान बसेरा में जून तक निश्चित रूप से लंबित मामलों को निष्पादित करने का कहा. वहीं डीसीएलआर नवादा व रजौली को निर्देश दिया गया है कि कोर्ट से संबंधित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करें. इसके अतिरिक्त बेदखली, लोक सेवाओं का अधिकार, भूदान आदि की भी डीएम द्वारा समीक्षा की गयी व संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये.
बै ठक में अपर समाहर्ता महर्षि राम, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जन शिकायत पदाधिकारी वीणा प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा, वरीय उपसमाहर्त्ता मुकेश रंजन, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर नवादा व रजौली सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें