Advertisement
जिलेभर में शुरू हुई वाहनों की जांच
हेलमेट नहीं लगाने पर वसूला जा रहा सौ-सौ रुपये फाइन नवादा (सदर) : परिवहन अधिनियम के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की पहल का असर पूरे जिले भर में देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के कई अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग […]
हेलमेट नहीं लगाने पर वसूला जा रहा सौ-सौ रुपये फाइन
नवादा (सदर) : परिवहन अधिनियम के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की पहल का असर पूरे जिले भर में देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के कई अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच की गयी और बगैर हेलमेट बाइक चलानेवालों से फाइल वसूला गया. जिला मुख्यालय के भगत सिंह चौक के समीप अभियान में ट्रैफिक पुलिस के जवान व अधिकारियों ने एक सौ से अधिक वाहनों की जांच की , जिसमें 70 से अधिक बाइक चालक बगैर हेलमेट के पाये गये. ऐसे वाहन चालकों से कागजात के साथ-साथ हेलमेट की जांच की गयी.
हेलमेट नहीं दिखाने वाले बाइक चालकों से ऑन स्पॉट सौ-सौ रुपये फाइन वसूले गये. पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक सवारों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता चलाने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. हेलमेट दिखाने वाले चालकों से कोई भी फाइन नहीं वसूला जायेगा. बाइक चालकों को परेशानी न हो इसके लिए ऑन स्पॉट फाइन वसूलने की व्यवस्था की गयी है.
गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे सुरक्षा जागरूकता अभियान के बाद भी लोगों में हेलमेट लगाने की आदत नहीं लगी है. गुरुवार को भी मोती बिगहा बाइपास में हुई सड़क हादसे में भी दो युवक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार दोनों युवक भी हेलमेट नहीं लगाये हुए थे. हेलमेट लगाये होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement