Advertisement
शहर में बंद कराते पांच लोग लिये गये हिरासत में
पथरा इंगलिश की घटना को लेकर लोगों ने जतायी नाराजगी स्वराज अधिकार मोरचा ने बंद का किया था आह्वान प्रशासन ने बंद को बताया अवैध नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में जिला मुख्यालय से सटे भदोखरा पंचायत के पथरा इंगलिश गांव में एक पक्ष के घरों पर हमला कर मारपीट करने की […]
पथरा इंगलिश की घटना को लेकर लोगों ने जतायी नाराजगी
स्वराज अधिकार मोरचा ने बंद का किया था आह्वान
प्रशासन ने बंद को बताया अवैध
नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में जिला मुख्यालय से सटे भदोखरा पंचायत के पथरा इंगलिश गांव में एक पक्ष के घरों पर हमला कर मारपीट करने की घटना के विरोध में बुधवार को स्वराज अधिकार मोरचा द्वारा नवादा बंद कराने के दौरान पुलिस प्रशासन ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. स्वराज अधिकार मोरचा द्वारा एक जून को नवादा बंद कराने की घोषणा की सूचना प्रशासन को पहले ही दी थी. हालांकि बंद का जिला मुख्यालय में कहीं असर देखने को नहीं मिला. फिर भी प्रशासनिक स्तर पर बंद को अवैध करार देते हुए जिला मुख्यालय में सीमा सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ जिला पुलिसकर्मी को भी लगाया गया था.
एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय खुद बंदी को लेकर सक्रिय दिखे तथा कलेक्ट्रेट से निकल विजय बाजार होते हुए कचहरी रोड पहुंच कर जबरदस्ती दुकान बंद करा रहे स्वराज अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि बंद की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी गयी थी. इसके बाद भी जबरदस्ती दुकान बंद कराने के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर किसी राजनीतिक दल या स्थानीय लोगों द्वारा बंद का आयोजन नहीं किया गया था. हिरासत में लिये गये सारे लोग गया व जहानाबाद जिले के बताये जाते हैं.
बंदी को लेकर प्रशासन सुबह से ही रहा चौकस
स्वराज अधिकार मोरचा द्वारा पथरा इंगलिश की घटना के विरोध में बंदी की घोषणा को लेकर प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही चौकस दिखे. जिला मुख्यालय के प्राय: सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. सभी मार्गों पर पुलिसकर्मी रहने के बाद भी बंद कराने वाले लोगों द्वारा कचहरी रोड में जबरदस्ती दुकानें बंद कराने के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.
शेष लोग भाग खड़े हुए. प्रशासन की ओर से बंद का आयोजन करनेवाले अन्य लोगों की तलाशी के लिए न्यू एरिया, नारदीगंज रोड, गढ़ पर आदि इलाकों में सघन पेट्रोलिंग की गयी. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन खुद सक्रिय रहे तथा घटना की मॉनीटरिंग के लिए सुबह से ही नगर थाने में जमे रहे. बंद को अवैध करार देते हुए इसे रोकने के लिए एसएसबी के जवान व अन्य पुलिस बल भी बाइक से पेट्रोलिंग करते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement