27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लीटर शराब के साथ सात गिरफ्तार

नवादा (सदर) : सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-झारखंड की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से छह लीटर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण कुमार व सच्चिदानंद भारती ने रजौली बॉर्डर पर एक बस में जांच के […]

नवादा (सदर) : सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-झारखंड की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से छह लीटर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण कुमार व सच्चिदानंद भारती ने रजौली बॉर्डर पर एक बस में जांच के दौरान 40 एमएल शराब के साथ गया के निक्की इमाम को गिरफ्तार किया है. इसी दौरान उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने दो अलग-अलग चार पहिया वाहनों में तलाशी के दौरान एक वाहन में रखे गये पांच लीटर से अधिक शराब के साथ विनोद यादव, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ भीमा यादव व रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों व्यक्ति पटना के निवासी बताये जाते हैं.
जबकि उत्पाद विभाग ने एक अन्य चार पहिया वाहन की तलाशी के दौरान उस पर सवार तीन लोगों को नशे की हालत में रहने पर गिरफ्तार किया है. नशे में चूर अजय कुमार सोनी, राजेश कुमार व नीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये तीनों पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के निवासी बताये जाते हैं. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. इस अभियान में होमगार्ड के जवान, सैप व उत्पाद विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें