Advertisement
डीएम ने 12 मामलों का किया ऑन स्पॉट निष्पादन
जनता दरबार में आये थे 35 आवेदन नवादा (कार्यालय) : मतगणना कार्य में भारी व्यस्तता के बावजूद डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आम लोगों के शिकायतों को सुन कर उसका त्वरित निष्पादन भी किया. जनता दरबार में कुल 35 आवेदन आये जिसमें 12 आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया […]
जनता दरबार में आये थे 35 आवेदन
नवादा (कार्यालय) : मतगणना कार्य में भारी व्यस्तता के बावजूद डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आम लोगों के शिकायतों को सुन कर उसका त्वरित निष्पादन भी किया.
जनता दरबार में कुल 35 आवेदन आये जिसमें 12 आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. ग्राम चिताबिगहा, प्रखंड हिसुआ के भोला सिंह, नवल किशोर सिंह, रणजीत कुमार, भागीरथ मिस्त्री, मुन्ना कुमार शर्मा, पवन किशोर आदि ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की कि राशन वितरण में गड़बड़ी के कारण हम ग्रामीणों को फजीहत का सामना कर पड़ रहा है. हमें जनवरी और मई का माह का राशन नहीं मिला है और कार्ड पर लिख दिया गया है.
उन्होंने नियमित राशन प्रदान करने की डीएम से मांग की. डीएम ने वरीय प्रभारी पदाधिकारी हिसुआ को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ग्राम बहादुरपुर, थाना रजौली के चंद्रशेखर आजाद ने गुहार लगाते हुए बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग रजौली द्वारा सीओ के मना करने के बावजूद जबरन मेरी रैयती जमीन में सड़क निर्माण हेतु मिट्टी भराई का कार्य कर दिया गया है. यह मेरी मां लीलावती देवी, पति सीता राम प्रसाद के नाम पर दर्ज हैं.
डीएम ने इसे अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को त्वरित जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा व कार्यपालक पदाधिकारी आरइओ रजौली को निर्मित भूमि पर सड़क निर्माण पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया. ग्राम गोविंदपुर के बबलू कुमार ने डीएम से शिकायत की कि कुछ लोग बिना लाइसेंस के आरा मील चला रहे हैं. इनके नाम इस प्रकार हैं.
अनिल कुमार पिता बालेश्वर यादव ग्राम दर्शन, पंकज कुमार पिता राजेंद्र राम, ग्राम गोविंदपुर, कंचन मिस्त्री पिता चंद्रिका मिस्त्री, ग्राम हरणारायणपुर, श्रवण साव पिता चांदो साव, ग्राम गोविंदपुर, अनुज कुमार पिता चांदो, मिस्त्री ग्राम गोविंदपुर, श्रीकान्त मिस्त्री पिता हरि मिस्त्री ग्राम गोविन्दपुर. ये लोग अवैधरूप से लकड़ी का चिराई और खरीद-बिक्री कर रहे हैं, जिससे सरकार के राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है.
डीएम ने इसे गोपनीय प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति, इंदिरा आवास, भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद, पेंशन योजना आदि से संबंधित कई शिकायत प्राप्त हुए.
इसे डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया. जनता दरबार में जिला जन शिकायत पदाधिकारी वीणा प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement