नवादा : भूकंप जोन में स्थित एवं गैर बाढ़ प्रवण जिलों में भूकंप के दौरान राहत व बचाव के लिए प्रत्येक पंचायतों के तीन-तीन व्यक्तियों को 15 जनवरी से प्रशिक्षण दिये जाने को लेकर आपदा विभाग ने सभी सीओ को पत्र भेज दिया है. प्रत्येक पंचायतों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाना है.
15 जनवरी से शुरू होने वाला यह प्रशिक्षण 6 मार्च तक चलेगा. 187 पंचायतों में 61 दिनों तक कुल 30 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है. पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम सदर प्रखंड के 18 पंचायतों से तीन-तीन की संख्या में आये लोगों को दे कर शुरू किया जायेगा.
सदर प्रखंड के 18 पंचायतों से आने वाले 54 व्यक्तियों को 17 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाना है. मास्टर ट्रेनर विभा कुमारी, एसआइ बनारसी चौधरी व अवर निरीक्षक भुवनेश्वर प्रसाद शामिल हैं.
प्रशिक्षण का कैलेंडर तैयार
जिले के आपदा प्रबंधन प्रभारी भरत भूषण ने बताया कि प्रशिक्षण का कैलेंडर तैयार कर दिया गया है. इसे सभी सीओ को भेज दिया गया. जिला स्तर पर प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर पंचायतों के लोगों को प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के पर्यवेक्षण में प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण देने का काम किया जायेगा.
पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्तियों में प्रति व्यक्ति योजना व चाय के लिए सौ रुपरये व यात्रा भत्ता के लिए 75 रुपये दिये जायेंगे. मास्टर ट्रेनरों को देय मानदेय के रूप में प्रतिदिन सौ रुपये व रहने व खाने आदि के लिए 45 सौ रुपये प्रत्येक तीन दिनों के प्रशिक्षण के लिए दिया जायेगा.
एनडीआरएफ टीम के लिए आकस्मिकता राशि के रूप में पांच हजार रुपये की दर से राशि आवंटित किया जाना है. उन्होंने बताया कि उक्त राशि सरकारी कर्मचारी कर्मचारियों को दने का प्रावधान नहीं है.