27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिटपुट घटनाओं के साथ चौथे चरण में भी खूब हुआ मतदान

नवादा/पकरीबरावां : पकरीबरावां व काशीचक प्रखंड की 23 पंचायतों में चुनाव कराने के लिए प्रशासन के अधिकारी सक्रियता पूर्वक जुटे दिखे. सुबह सात बजे के पहले से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगने लगी थीं. काशीचक के सात व पकरीबरावां के 16 पंचायतों में चुनाव कराये गये. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन […]

नवादा/पकरीबरावां : पकरीबरावां व काशीचक प्रखंड की 23 पंचायतों में चुनाव कराने के लिए प्रशासन के अधिकारी सक्रियता पूर्वक जुटे दिखे. सुबह सात बजे के पहले से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगने लगी थीं. काशीचक के सात व पकरीबरावां के 16 पंचायतों में चुनाव कराये गये. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन के अलावा सदर एसडीओ राजेश कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, रजौली एसडीओ शंभु शरण पांडेय, नवादा एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सहित सभी आलाधिकारी पंचायत चुनाव को संपन्न कराने में जुटे दिखे. काशीचक के 105 व पकरीबरावां के 258 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये जा रहे थे.
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी थी.
हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों से लगातार बूथ कैप्चर करने का प्रयास की शिकायतें मिलती रही. पकरीबरावां प्रखंड के एरूरी पंचायत के बूथ संख्या 176, 177 व कबला पंचायत के बूथ संख्या 199 आदि पर वोटरों के साथ मारपीट व गोलीबारी की जानकारी भी प्राप्त हुई है. मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की तरह ही रहा. शुरुआती दौर में तेजी से मतदान होने के बाद दोपहर में मतदान का प्रतिशत कुछ कम व शाम में वोटर अधिक संख्या में घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे. डीएम व एसपी काशीचक व पकरीबरावां क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया व लगातार हालात की जानकारी अधिकारियों से लेते रहे.
बोगस वोटिंग की मिलती रहीं सूचनाएं : मतदान शुरू होने के साथ ही विभिन्न बूथों से फर्जी तरीके से बोगस मतदान करने की शिकायतें मिलती रहीं. जिला मुख्यालय व प्रखंडों में बनाये गये कंट्रोल रूम में फोन कर प्रत्याशी व उनके समर्थक बूथों पर गड़बड़ी कर विरोधी पार्टी के द्वारा बोगस वोट करने की सूचना मिल रही थी.
काशीचक प्रखंड के बूथ संख्या 66, 82, 83, 77, 78, 84, 73, 74, 44, 45 व 55 से लोगों के द्वारा बोगस वोट करने की शिकायत कंट्रोल रूम को मिली. वहीं, पकरीबरावां प्रखंड के बूथ संख्या 60, 115, 21, 30, 34, 42, 169 व 170 आदि से बोगस वोट पड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली. कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर भेज कर स्थिति का जायजा लिया व जहां भी गड़बड़ी दिखी. सख्ती के साथ उसे निबटाया गया.
मतदान कर्मियों से भी हुई तू-तू, मैं-मैं : पकरीबरावां प्रखंड के बूथ संख्या 30 व 34 पर वोटरों द्वारा लगातार सुबह सात बजे से ही समय से वोटिंग शुरू करने की बात कही जा रही थी. लेकिन, पुलिस बल के विलंब से आने के कारण मतदानकर्मी वोट थोड़ी देरी से शुरू हुआ. इस कारण मतदाताओं व कर्मियों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने की सूचना भी मिली. हालांकि पुलिस बल के पहुंचने के बाद शांतिपूर्वक मतदान कराया गया.
19 लोगों की हुई गिरफ्तारी
चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बूथों पर गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करनेवाले शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी के साथ जुटे थे.
पकरीबरावां थाना क्षेत्र से आठ, काशीचक थाना क्षेत्र से आठ व शाहपुर थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की जो व्यवस्था की गयी थी. इसका असर था कि गड़बड़ी की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही अधिकारी मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे थे. पूरे चुनाव को संपन्न कराने के लिए 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट व वरीय अधिकारी के रूप में दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगातार हालात का जायजा लेते रहे.
बुजुर्गों ने भी दिखाया वोट देने में जोश
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सशक्त भूमिका निभाने में दिव्यांग व बुजुर्ग भी आगे रहे. पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी टोला बूथ संख्या 69 पर आंख से दिव्यांग व 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भासो देवी व उनके पति लखन यादव अपने पोते के साथ वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि वोटवा के अधिकार मिलल ह इकरा कैसे बरबाद कर दें. बउआ के साथ वोट देवे आइली हअ. वहीं, धमौल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंजुनार के बूथ संख्या 145 पर दिव्यांग सुखदेव सिंह भी पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे थे.
बुर्का उठा कर देखने पर हुआ विवाद
मतदान केंद्र पर वोट देने आये अल्पसंख्यक समाज की महिला वोटरों की पहचान के लिए जब बूथ पर महिला कर्मचारियों द्वारा चेहरा दिखाये जाने की बात कही गयी, तो विवाद हो गया. इस कारण कुछ समय के लिए बेलखुंडा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमहड़िया में बने बूथ संख्या 117, 117(क) व 118 पर कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ.
हालांकि, तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में रहे शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ एसके मंडल व धमौल थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रण में किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि एक महिला वोटर के पहचान पत्र से चेहरा मिलाने पर मतदान कर्मियों को थोड़ा संशय हुआ, तो इसकी पुष्टि के लिए महिला पुलिस को उस महिला वोटर की पहचान करने के लिए कहा गया. इसी को लेकर विवाद हो गया, जिसे बाद में अधिकारियों ने सुलझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें