नवादा (कोर्ट) : सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर कोर्ट में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रतन किशोर तिवारी के अध्यक्षता में उनके कक्ष में अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट की गयी.
जिला जज ने कहा कि सुरेंद्र प्रसाद 30 वर्षो तक न्यायिक कार्यो में जुड़ कर सेवा प्रदान किये हैं. उनके निधन पर बेंच व बार को क्षति हुई है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विष्णुदेव राय, तदर्थ अपर न्यायाधीश विमल कुमार सिन्हा व अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद, सचिव महेश विश्वकर्मा, गौरी शंकर प्रसाद सिंह, निरंजन प्रसाद, प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ राकेश कुमार, अखिलेश नारायण, लोक अभियोजक कृष्णा प्रसाद, नोटरी भरत भूषण सिन्हा, रामा शंकर मिश्र आदि मौजूद थे.