Advertisement
आज शाम को हिसुआ व नरहट में थम जायेगा चुनाव प्रचार
नवादा (सदर) : पंचायती चुनाव में 24 अप्रैल को पहले चरण के होनेवाले मतदान को लेकर शुक्रवार की शाम पांच बजे प्रचार कार्य समाप्त हो जायेगा. एक महीने से अधिक समय तक जनता के बीच अपने लिए वोट मांगने वाले प्रत्याशी राहत की सांस लेंगे. गरमी व लू के थपेड़ों के बीच जनता से जनसंपर्क […]
नवादा (सदर) : पंचायती चुनाव में 24 अप्रैल को पहले चरण के होनेवाले मतदान को लेकर शुक्रवार की शाम पांच बजे प्रचार कार्य समाप्त हो जायेगा. एक महीने से अधिक समय तक जनता के बीच अपने लिए वोट मांगने वाले प्रत्याशी राहत की सांस लेंगे. गरमी व लू के थपेड़ों के बीच जनता से जनसंपर्क करनेवाले चुनाव प्रचार अभियान 22 अप्रैल की शाम पांच बजे थम जायेगा.
डोर टू डोर जनसपंर्क अभियान चलाने वाले हिसुआ व नरहट प्रखंडों की दस-दस पंचायतों के मुखिया प्रत्याशी व हिसुआ प्रखंड जिला पर्षद के दो पदों के लिए तथा नरहट में जिला पर्षद के एक पद के लिए प्रत्याशियों ने जी जान से प्रचार प्रसार किया है.
काफी मेहनत करने के बाद अब रिजल्ट देने की बारी जनता की है. इन पदों के लिए खड़े सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. नरहट प्रखंड की सदर पंचायत से प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व आदित्य सिंह की पत्नी उर्मिला देवी चौथी बार मुखिया पद के लिए किस्मत आजमा रही है. पिछले 15 वर्षों से उर्मिला देवी ही नरहट पंचायत की मुखिया का कमान संभाल रखी है. इससे पूर्व इनके चाचा ससुर स्व किशुन सिंह काफी लंबे अर्से तक मुखिया रह चुके हैं.
नरहट व हिसुआ की कई पंचायतों में इस बार युवा प्रत्याशियों की संख्या काफी देखी जा रही है. कई क्षेत्रों में मतदाताओं ने युवा प्रत्याशियों को एक मौका देने का मन बना रखा है. कई पंचायत मुखिया के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया. प्रचार प्रसार के दौरान प्रत्याशियों ने धुआं धार जन संपर्क अभियान चलाया. इस बार का चुनाव बगैर शराब के प्रलोभन के संपन्न होंगे. प्रचार प्रसार के दौरान भी प्रत्याशियों द्वारा इस तरह के प्रलोभन किसी भी क्षेत्रों में होने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement