Advertisement
पारा 43 डिग्री के पार झुलसे तन व मन
नवादा (सदर) : गरमी का कहर मंगलवार को काफी देखने को मिला. गरमी के कारण लोगों का बुरा हाल बना हुआ है. तापमान का पारा 43 डिग्री से भी पार हो गया. अपरंपार गरमी के कारण स्कूल से लौटते कई छोटे बच्चे बीमार पड़ गये. गरमी का आलम यह है कि सुबह आठ बजे के […]
नवादा (सदर) : गरमी का कहर मंगलवार को काफी देखने को मिला. गरमी के कारण लोगों का बुरा हाल बना हुआ है. तापमान का पारा 43 डिग्री से भी पार हो गया. अपरंपार गरमी के कारण स्कूल से लौटते कई छोटे बच्चे बीमार पड़ गये. गरमी का आलम यह है कि सुबह आठ बजे के बाद से ही सड़कों पर बीरानगी छा जाती है , लोग गरमी से बचने के लिए घर से निकलने में परहेज करते दिख रहे हैं. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सड़कों पर लू का कहर देखने को मिलता है. दूसरी तरफ लगन के कारण लोगों को मजबूरी में सामान की खरीदारी करने को बाजार निकलना पड़ रहा है. बावजूद वे हर तरह से खुद को गरमी से बचाव के लिए सुरक्षा करने का प्रयास करते दिख रहे हैं.
स्कूल जाती छात्राएं अपने चेहरे को दुपट्टा या गमछा से ठक कर जा रही है. ऐसी गरमी में सड़कों पर निकलनेवाले लोग छतरी का भी सहारा ले रहे हैं . चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए पेड़ पौधे की छांव भी लोगों को राहत प्रदान कर रही है. बस पड़ावों में भी गरमी के कारण सन्नाटा पसरा रहता है. गरमी के कारण यात्रियों का भी बुरा हाल बना हुआ है.
सदर अस्पताल हो या रेलवे स्टेशन सभी जगह गरमी से लोग परेशान दिख रहे हैं. बच्चे, बूढे व महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. अप्रैल में गर्मी का ये हाल है तो जून में क्या होगा यही सोंच कर लोग काफी परेशान हैं. गरमी का असर पशुओं पर भी पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement