ठंडा पेयजल व शरबत पिलाने की पहल लोगों के लिए काफी प्रेरणादायी रही
Advertisement
सेवाभावना के बहाने एकजुट दिखे कई संगठन
ठंडा पेयजल व शरबत पिलाने की पहल लोगों के लिए काफी प्रेरणादायी रही नवादा(सदर) : भगवान श्री रामचंद्र के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष मनाये जानेवाले रामनवमी पर्व पर नवादा शहर में पूरे जोश-खरोस के साथ जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में प्राय: सभी वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल होते हैं. जुलूस के दौरान […]
नवादा(सदर) : भगवान श्री रामचंद्र के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष मनाये जानेवाले रामनवमी पर्व पर नवादा शहर में पूरे जोश-खरोस के साथ जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में प्राय: सभी वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल होते हैं. जुलूस के दौरान शहर में अस्पताल रोड हाट पर, प्रजातंत्र चौक, मेनरोड, स्टेशन रोड, सद्भावना चौक, बुंदेलखंड, मस्तानगंज सहित कई स्थानों पर सेवा भावना के साथ ठंडा पेयजल व शरबत पिलाने की पहल लोगों के लिए काफी प्रेरणादायी रहा. सेवा भावना के बहाने ऐसे संगठनों के सदस्य एकजुट दिखते हैं.
बगैर किसी चंदा के श्रद्धालुओं के लिए लगाये गये सेवा शिविर में शुद्ध पेयजल के साथ-साथ शरबत व रसना की भी इंतजाम किया गया था. रामनवमी जुलूस पर शहर के बाजार खुद व खुद बंद दिखे. सारे कामकाज छोड़कर लोग रामनवमी जुलूस में शामिल होना नहीं भूलते हैं. जय श्रीराम व बजरंग बली के नारों के बीच रामनवमी जुलूस में शामिल श्रद्धालु लोगों में उत्साह भरते देखे गये. चारों तरफ बस रामनवमी जुलूस की ही चर्चा थी. हर गली मुहल्लों से डीजे की धुन पर श्रीराम नाम के जयकारे लगाये जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement