नवादा : खेल जीवन का अहम हिस्सा है. सचिन तेंडुलकर के नाम पर शुरू हुई प्रतियोगिता जिले में क्रिकेट के प्रमुख आयोजनों में शामिल होगी. ये बातें एसडीएम राजेश कुमार ने जिला अंतर निजी विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहीं.
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. टूर्नामेंट में दर्जनों स्कूलों की टीमें भाग ले रही है. उद्घाटन मैच मॉडर्न स्कूल व दयाल पब्लिक स्कूल के बीच हुआ.
टॉस जीत कर मॉडर्न स्कूल की टीम 19 ओवर में 138 रन बनायी, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए दयाल पब्लिक स्कूल की टीम 104 रन ही बना सकी. मैच के पर्यवेक्षक डॉ ओम प्रकाश साहू व उपेंद्र कुमार ने दयाल पब्लिक स्कूल के मो सैफुल्ला को मैन ऑफ द मैच चुना.
टूर्नामेंट उद्घाटन के मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल बोहरा, रवि सिन्हा, एलडीएम पीके कन्नौजिया ने भी एसोसिएशन द्वारा बड़े पैमाने पर कराये जा रहे टूर्नामेंट की सराहना की. संघ के अध्यक्ष तुलसी दयाल, संरक्षक आरपी साहू, डॉ ओम प्रकाश, सचिव प्रमोद सिन्हा व अन्य सदस्यों के साथ निजी विद्यालयों के बच्चे उपस्थित थे.