27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्डधारियों का होगा सर्वे

राशन व केरोसिन वितरण में सुधार के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. कार्य में कोताही व शिथिलता बरतने को लेकर डीएम ने अकबरपुर, गोविन्दपुर, कौआकोल, मेसकौर, नारदीगंज आदि के एमओ को स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. नवादा कार्यालय : प्रत्येक माह राशन-केरोसिन का […]

राशन व केरोसिन वितरण में सुधार के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. कार्य में कोताही व शिथिलता बरतने को लेकर डीएम ने अकबरपुर, गोविन्दपुर, कौआकोल, मेसकौर, नारदीगंज आदि के एमओ को स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया है.
नवादा कार्यालय : प्रत्येक माह राशन-केरोसिन का वितरण हर हाल में ससमय हो इसको सुनिश्चित करवायें. साथ ही वितरण के दौरान गुणात्मक निरीक्षण करें.
इसका परिणाम दिखायी पड़नी चाहिए. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध गैस, केरोसिन, सीएमआर आदि को लेकर छापेमारी बढ़ायें. डीएम ने उपस्थित मार्केटिंग अफसरों से कहा कि जन वितरण प्रणाली के निरीक्षण के उपरांत गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई हेतु ठोस प्रस्ताव दें, ताकि उनका लाइसेंस रद्द किया जा सके. डीएम ने एक अप्रैल से लाभुक कार्डधारियों के डाटा का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. कहा कि सर्वे के दौरान अपात्र परिवारों को चिह्नित करें, ताकि उनका नाम सूची से हटाया जा सके.
ई-चलान जेनरेट करने पर कोताही बरतने, समय पर पैसा नहीं जमा करने आदि कायों में कोताही व शिथिलता को लेकर डीएम ने अकबरपुर, गोविन्दपुर, कौआकोल, मेसकौर, नारदीगंज आदि के एमओ को स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रद्द डीलर की जगह पर जिस डीलर को टैग किया जाता है, वह डीलर उसी स्थान से खाद्यान्न का वितरण करे ताकि रद्द डीलरों के लाभुकों को अधिक दूरी तक राशन उठाव के लिए नहीं जाना पड़े. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ‘एक लाभुक एक ही दुकान से राशन व केरोसिन का उठाव करे’ यह सुनिष्चित करें.
डीएम ने उपस्थित सहायक गोदाम प्रबंधकों को निदेश दिया कि छुट्टी के दिन बिना अनुमति के गोदाम नहीं खोलेंगे साथ ही प्रतिदिन के वाहनों की गतिविधियों का जीपीएस रिपोर्ट मुख्यालय में उपलब्ध करायेंगे. अवैध गैस, केरोसिन व जन वितरण में गड़बड़ी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा के मोबाइल नंबर 9473191258 व अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के मोबाइल नंबर 9473191259 पर सूचना दी जा सकती है, प्राप्त सूचना को गुप्त रखते हुए त्वरित छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को इस कार्य को गंभीरता पूर्वक करने व छापेमारी की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभु शरण पांडेय, जिला प्रबंधक एसएफसी सहित सभी बीएसओ, एमओ व सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें