16 पंचायतों के लिए 39 मखिया प्रत्याशियों ने किये नामांकन
वारिसलीगंज : छठा चरण में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार से प्रखंड की 16 पंचायतों के लिए नामांकन सोमवार से शुरू हो गया. इस दौरान प्रसासनिक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूत रहा. पहले दिन मुखिया सहित अन्य पदों पर नामांकन के लिए गहमागहमी रहा.
इसमें सभी पदों के लिए पहले दिन 100 उम्मीदवारों ने परचे भरे. जानकारी के अनुसार, मुखिया पद के लिए 39, पंचायत समिति सदस्य के लिए 12, सरपंच के लिए 13, पंच के लिए चार व वार्ड सदस्य के लिए 32 लोगों ने नामांकन किया. इस दौरान प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी प्रभात केसरी सहित सहायक निवार्ची पदाधिकारी अमित कुमार, अवधकिशोर शर्मा, कृष्णकांत सिंह, हरेंद्र प्रसाद सक्रिय दिखे.
सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, सअनि राजेश कुमार, केके मिश्रा, श्रीकांत प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी पूरे दिन डटे रहे. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर हेल्पसेंटर काउंटर नगर कार्यालय में लगाया गया.