नवादा : चेहल्लुम को लेकर शहर के विभिन्न इमामबाड़ों पर ताजिया बैठाया गया है. मुहर्रम के 40 दिन बाद मनाये जाने वाले चेहल्लुम को लेकर मुसलिम समाज ने तैयारी की है. मोगलाखार, बड़ी दरगाह आदि स्थानों में जहां जवान ताजिया बनाया गया है, वहीं गोंदापुर में छोटो बंगला बनाया गया है.
इमामबाड़ा पर लोग पहुंचे कर दुआएं मांग रहे हैं. देर रात ताजिया को उठा कर बुंदेलखंड बाग पहुंचाया जायेगा, जहां से बुधवार को करबला में ताजिया का पहलाम कराया जायेगा. चहल्लुम में ताजिया का निर्माण छोटा लेकिन आकर्षक किया गया है.
मातम करते हुए ताजिया को उठाने की तैयारी में मुहल्ले के लोग जुटे हुए हैं. ध्यान रहे कि बुंदेलखंड में ताजिया पहुंचने के बाद मेला का स्वरूप बन जाता है. ऑल इंडिया मुसलिम फेस्टिवल के नेजाम खां कल्लू ने कहा कि बुधवार को दो तीन बजे शाम से बुंदेलखंड से ताजिया डीएम आवास के पास स्थित करबला में में पहलाम कराया जायेगा. उन्होंने उस समय भीड़ से बचने के लिए नो इंट्री की व्यवस्था करने की मांग की है.
चेहल्लुम संपन्न
नवादा. अकरबपुर प्रखंड में चेहल्लुम पर्व शांति पूर्वक संपन्न हो गया. शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में चेहल्लुम पर्व मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के छह स्थानों पर अति संवेदनशील बनाया गया, जिसमें अकबरपुर मसजिद, ईदगाह, फरहा, मस्तानगंज, फतेहपुर, माखर में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसकी जानकारी अचंल अधिकारी संजय कुमार ने दी है.