36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शिक्षण संस्थानों की पवित्रता रहे कायम’

स्कूल व कॉलेज विद्या का मंदिर होता है. यहां छात्र छात्राएं शिक्षकों के लिए बच्चे के समान होते हैं. गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा रखा गया है. समाज में जिस प्रकार से महिला शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है. यह स्वस्थ समाज के लिए काफी अच्छा है. लेकिन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के […]

स्कूल व कॉलेज विद्या का मंदिर होता है. यहां छात्र छात्राएं शिक्षकों के लिए बच्चे के समान होते हैं. गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा रखा गया है. समाज में जिस प्रकार से महिला शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है.
यह स्वस्थ समाज के लिए काफी अच्छा है. लेकिन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अंजाम दी गयी घटना समाज में एक नये प्रश्न को जन्म देती है, जो निश्चित ही समाज के लिए अच्छा नहीं है. जब शिक्षकों के मन में ही गलत भाव उभर कर सामने आयेगा, तो शिक्षा को कैसे बढ़ावा मिल पायेगा.
नवादा (नगर) : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक के खिलाफ हुई घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. शिक्षा के मंदिर में जिस प्रकार कुकृत्य की घटना हुई है, यह समाज को शर्मसार करती है. जिला मुख्यालय में छात्राओं की शिक्षा के लिए गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की संख्या काफी कम है. छात्राओं की संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाने की जरूरत है.
लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद द्वारा जिस प्रकार से छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया गया है,यह समाज को फिर से सोचने पर मजबूर कर रही है. यदि छात्राओं की स्कूलों में इस प्रकार की घटना होगी तो को-एजुकेशन के संस्थानों की स्थिति को लोग किस नजरीये से देखेंगे.
प्रतियोगिता परीक्षाओं के इस दौर में जिले के अंदर सैकड़ों ऐसे संस्थान हैं जहां कम उम्र के शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतियोगिता संस्थानों का संचालन कर रहे हैं. सामाजिक ताने बाने को झकझोरने वाली इस घटना पर महिला संस्थानों के प्रभारियों व छात्राओं ने प्रभात खबर से खुल कर बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें