Advertisement
राजबल्लभ की तलाश में कई जिलों की पुलिस को किया गया अलर्ट
नवादा, नालंदा, गया व पटना सहित कई अन्य जिलों में लगातार की जा रही छापेमारी नवादा(सदर) : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी बने नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद की तलाश को लेकर प्रदेश के कई जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. राजबल्लभ प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर नवादा, नालंदा, गया […]
नवादा, नालंदा, गया व पटना सहित कई अन्य जिलों में लगातार की जा रही छापेमारी
नवादा(सदर) : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी बने नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद की तलाश को लेकर प्रदेश के कई जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. राजबल्लभ प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर नवादा, नालंदा, गया व पटना सहित कई अन्य जिलों में भी लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.
मामले में अब तक विधायक राजबल्लभ प्रसाद द्वारा आत्मसमर्पण नहीं किये जाने की दिशा में न्यायालय की ओर से विधायक की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया गया था. इसके तहत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं विधायक को गिरफ्तार करने के लिए कई राजमार्ग, राष्ट्रीय मार्ग पर पुलिस बलों को सघन पेट्रोलिंग के दौरान वाहनों की तलाशी करने का निर्देश राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से दिया गया है. राजबल्लभ को गिरफ्तार करने की एक विशेष मुहिम के तहत रविवार को गया पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गया-डोभी, नवादा-गया, नवादा-पटना, गया-रजौली, गया-टिकारी जैसे प्रमुख मार्गों पर पुलिस बलों की तैनाती गिरफ्तारी के लिए की गयी थी. इसी दौरान मानपुर से पुलिस ने विधायक राजबल्लभ प्रसाद के करीबी चार लोगों के हिरासत में लिया है.
नवादा जिले की सीमाओं पर भी विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था की गयी है. सूत्रों के मुताबिक राजबल्लभ प्रसाद के रिश्तेदारों के घरों के इर्द-गिर्द भी पुलिस सादे लिबास में निगरानी कर रही है. इसके अलावे राजबल्लभ के अन्य कई ठिकानों पर भी नालंदा पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement