Advertisement
पथरा इंगलिश में चार सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
नवादा (सदर) : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी बनने के बाद प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में विधायक राजबल्लभ प्रसाद मामले की चर्चा है. आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने पहुंची नालंदा पुलिस शनिवार के शाम से ही ड्यूटी बजा रही है. रविवार देर शाम तक हुई कुर्की-जब्ती […]
नवादा (सदर) : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी बनने के बाद प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में विधायक राजबल्लभ प्रसाद मामले की चर्चा है. आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने पहुंची नालंदा पुलिस शनिवार के शाम से ही ड्यूटी बजा रही है.
रविवार देर शाम तक हुई कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के बाद सोमवार की सुबह 10 बजे से फिर से कुर्की की कार्रवाई शुरू की गयी. लगभग तीन तीनों तक चलनेवाली कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को लेकर बुलाये गये चार सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगायी गयी है. आठ-आठ घंटे के बाद सुरक्षा बलों की ड्यूटी बदलने व अधिक मात्रा में तैनात सुरक्षा बलों के कारण पथरा इंगलिश का नजारा पुलिस छाबनी के रूप में देखने को मिल रहा है.
घटना को अंजाम देने के लिए नालंदा के चार डीएसपी के साथ-साथ कई थानों के थानाध्यक्ष मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. रविवार को जहां किसी संभावित घटना के मद्देनजर मगध प्रमंडल के डीआइजी के साथ-साथ नालंदा व नवादा के पुलिस अधीक्षक सुबह से देर शाम तक नवादा परिसदन में डटे रहे थे. परंतु सबकुछ सामान्य व्यवस्था रहने के कारण सोमवार को न तो डीआइजी पहुंचे और न ही दोनों जिले के एसपी.
सबकुछ सामान्य होने का परिणाम है कि नालंदा एसपी भी सोमवार को नहीं पहुंचे. इस संबंध में नालंदा एसडीपीओ ने कहा कि कुर्की-जब्ती के लिए तीन शिफ्टों में पुलिस जवानों को लगाया गया है. दिन के उजाले में ही होनेवाले कार्रवाई के लिए पथना इंगलिश में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement