21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में नकल करते चार पकड़ाये

नवादा नगर : इंटर परीक्षा के चौथे दिन पहले पाली में आर्ट्स के विद्यार्थियों की परीक्षा थी. वहीं, दूसरी पाली में कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए एकाउंटेंसी की परीक्षा थी. अन्य दिनों की अपेक्षा परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम थी. हालांकि प्रशासन की सख्ती का असर शनिवार को भी परीक्षा केंद्रों पर देखने […]

नवादा नगर : इंटर परीक्षा के चौथे दिन पहले पाली में आर्ट्स के विद्यार्थियों की परीक्षा थी. वहीं, दूसरी पाली में कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए एकाउंटेंसी की परीक्षा थी. अन्य दिनों की अपेक्षा परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम थी. हालांकि प्रशासन की सख्ती का असर शनिवार को भी परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिला.
नवादा के परीक्षा केंद्र से एक व रजौली के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से तीन परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया. जिला प्रशासन द्वारा इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. परीक्षा के चौथे दिन भी अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सक्रियता से जुटे देखे गये. रजौली के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय से एक, मध्य विद्यालय से एक व राजकी कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया. जानकारी हो कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक किये गये कार्रवाई में 20 फर्जी परीक्षार्थी सहित सौ से अधिक नकलचियों को पकड़ा गया है. सोमवार को विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कमेस्ट्री की परीक्षा है.
वहीं, आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए दूसरी पाली में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होनी है. इस दिन परीक्षा केंद्रों पर सर्वाधिक भीड़ दिखेगी. इधर, दयाल पब्लिक स्कूल माधो बिगहा परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों द्वारा रोड़ेबाजी किये जाने की सूचना मिली. लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस प्रकार के किसी भी घटना होने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें