– 24 घंटे में सात के खिलाफ कार्रवाई
नवादा (नगर) : खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी को लेकर सदर एसडीओ द्वारा चार जनवितरण दुकानदारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. हिसुआ प्रखंड की तुंगी पंचायत के जनवितरण दुकानदार मनोज कुमार वर्मा, रामजी राम, सिद्धनाथ शर्मा व तुंगी पैक्स के जनवितरण दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
सदर एसडीओ राजेश कुमार ने बताया की ग्रामीणों द्वारा जनवरी में अनाज नहीं मिलने की शिकायत मिली थी. डीएम के निर्देश पर इन दुकानों की जांच की गयी तथा यह पाया गया कि निर्धारित खाद्यान्न दिवस पर उक्त दुकानदारों द्वारा अनाज का वितरण गरीबों के बीच नहीं किया गया था. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि जांच में दोषी पाये जानेवाले चार जनवितरण दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस दुकानों को खाद्यान्न का वितरण निर्धारित समय पर करना है.
उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई होगी. जानकारी हो कि पिछले दो दिनों में सात जनविरतण दुकानदारों के लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से पीडीएस दुकानदारों में खौफ देखा जा रहा है. अनाज वितरण में गड़बड़ी को लेकर डीएम द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.