Advertisement
जिले में अब तक 20% ही खरीद
पैक्सों व व्यापार मंडलों को धान खरीद के लिए मिले छह करोड़ 57 लाख रुपये नवादा (नगर) : जिला में लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदारी की गति धीरे-धीरे बढ़ रही है. फरवरी में धान की खरीदारी में कुछ तेजी आयी है. लेकिन, जिले में 85 हजार मीटरिक टन धान की खरीद की जानी है. इसके […]
पैक्सों व व्यापार मंडलों को धान खरीद के लिए मिले छह करोड़ 57 लाख रुपये
नवादा (नगर) : जिला में लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदारी की गति धीरे-धीरे बढ़ रही है. फरवरी में धान की खरीदारी में कुछ तेजी आयी है. लेकिन, जिले में 85 हजार मीटरिक टन धान की खरीद की जानी है. इसके बदले अब तक लक्ष्य के अनुरूप लगभग 20 प्रतिशत 17 हजार 318 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी है. जिले में सर्वाधिक धान उपज करनेवाले प्रखंड वारिसलीगंज में धान खरीद की गति अभी भी धीमी है. जिले के 198 पैक्स व व्यापार मंडलों को धान खरीद के लिए पंचायत स्तर पर लगाया गया है. बावजूद धान खरीद की गति तेजी से नहीं बढ़ रही है
अधिकारियों की माने तो धान में नमी के कारण खरीद कम हो रही थी. लेकिन फरवरी में धान खरीद में तेजी के साथ लक्ष्य प्राप्ति की बात कही जा रही है. पैक्सों द्वारा खरीदे गये धान को चावल मिलों में भेजा जाता है. जहां से तैयार चावल को राज्य खाद्य निगम के गोदामों में पहुंचाया जाता है.
168 स्थानों पर हो रही खरीद : जिलेमें 198 पैक्स व व्यापार मंडलों को धान खरीद करने का जिम्मा दिया गया है. 187 पैक्सों में से 186 पैक्स व 13 व्यापार मंडलों में से 12 व्यापार मंडलों को धान खरीद का जिम्मा दिया गया है. लेकिन वर्तमान में 161 पैक्सों व सात व्यापार मंडलों द्वारा धान की खरीद की जा रही है. फरवरी में लगभग 10 मीटरिक टन से अधिक धान की खरीद की गयी है. निबंधित किसानों के अलावे सामान्य रूप से भी किसानों द्वारा दिये जानेवाले धान की खरीद पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा किया जा रहा है. हालांकि अभी धान की सर्वाधिक उपज करनेवाले प्रखंड वारिसलीगंज में धान खरीद की गति उतनी तेज नहीं हुई है.
किसानों से हो रही खरीदारी : पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा सीधे किसानों से धान की खरीद की जा रही है. 2269 किसानों से 17 हजार 318 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी है. खरीद किये गये धान के बदले में चावल मिलों द्वारा कस्टम्ड मिल राइस (सीएमआर) वापस किये जा रहे हैं. राज्य खाद्य निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स व व्यापार मंडलों को हर हाल में जल्द से जल्द किसानों का धान खरीदने का आदेश दिया है. धान खरीद में कोताही बरतनेवाले पैक्स व व्यापार मंडल के प्रभारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
40 हजार मीटरिक टन चावल रखने की है क्षमता : जिले में राज्य खाद्य निगम के पास 13 गोदामों में 40 हजार मीटरिक टन चावल रखने की क्षमता है. चार सरकारी व नौ निजी क्षेत्र के गोदाम हैं, जहां धान खरीद के बाद मिलों द्वारा तैयार चावल को रखा जाता है.
राज्य खाद्य निगम द्वारा चावल संग्रह की क्षमता बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 28 हजार 756 क्विंटल चावल मिलों द्वारा उपलब्ध कराया गया है. लगभग एक सौ लॉट चावल जिसमें एक लॉट में 270 क्विंटल चावल होता है, जो मिलों में बन कर तैयार है. इसे भी जल्द ही एसएफसी के गोदामों में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement