नवादा : हिसुआ थाने के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतन बिगहा के शिक्षक रवि शंकर कुमार की गाड़ी की डिक्की से उच्चकों ने एक लाख 38 हजार रुपये गायब कर दिये. बताया जाता है शिक्षक सरकारी योजना की यह राशि बैंक से बच्चों के बीच वितरण करने के लिए निकाले थे.
जानकारी के अनुसार, वह राशि निकालने के बाद वह हिसुआ से नवादा आ गये. यहां एक होटल के समीप बाइक लगा कर नाश्ता करने गये. बाहर आने पर देखा उनकी गाड़ी से बैग गायब है. इसकी सूचना उन्होंने थाने को दी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. सरकारी पैसे को ले जाना वैसे भी जोखिम भरा है. फिर शिक्षक ने जिस तरह की लापरवाही दिखाई है. कहीं न कहीं आशंका होती है. हालांकि, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.