Advertisement
मगध कप टी-20 की तैयारी शुरू
टूर्नामेंट के लिए तैयार की जा रही पिच नवादा (सदर) : आगामी 14 फरवरी से आयोजित होनेवाले अंतरराज्यीय मगध कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरु कर दी गयी है. सोमवार को जिला क्रिकेट आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा हरिश्चंद्र स्टेडियम में होनेवाले मैच को लेकर पिच निर्माण का काम शुरु कर दिया […]
टूर्नामेंट के लिए तैयार की जा रही पिच
नवादा (सदर) : आगामी 14 फरवरी से आयोजित होनेवाले अंतरराज्यीय मगध कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरु कर दी गयी है. सोमवार को जिला क्रिकेट आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा हरिश्चंद्र स्टेडियम में होनेवाले मैच को लेकर पिच निर्माण का काम शुरु कर दिया गया है.
हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर फिल्ड लैबलिंग के साथ-साथ पिच को अंतिम चरण में बनाने के लिए फिनसिंग दिया जा रहा. टूर्नामेंट की सफलता को लेकर सोमवार को समिति के पदाधिकारियो व समिति के सदस्यों की एक बैठक होटल राजदरबार में आयेाजित की गयी.
इसमें सर्वसम्मति से अफसर नवाब को संयोजक व श्रवण बरनवाल को मीडिया प्रभारी बनाये जाने की घोषणा की गयी. जिला क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष जैकी हैदर ने बताया कि नवादा टीम के लिए नौ फरवरी को स्टेडियम में ट्राइल लिया जायेगा. कोच के रुप में मनीष आनंद व सुरेश यादव खिलाड़ियों का चयन करेंगे. बैठक में कार्यक्रम के आयोजन से समापन तक के विषयों पर चर्चा की गयी.
समापन के दौरान विधि व्यवस्था पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में जैकी हैदर ने बताया कि मगध कप टी-20 में महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड, उत्तरप्रदेश के साथ ही बिहार की मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, समस्तीपुर व नवादा की टीमें भाग ले रही है. बैठक में प्रशांत राय, अफसर नवाब, राजेश कुमार मुरारी, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार, गुड्डन भाई, मनीष गोविंद, मोहम्मद शकिर व ब्यामी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement