– जानकारी के अभाव में लोगों को नहीं मिल रही सुविधा
– बीपीएल परिवार के लोगों को मुफ्त मिलती है इसकी सेवा
नवादा : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आम लोगों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल को दिये गये शव वाहन लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. सही तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण वह अस्पताल परिसर में ही खड़ा रहता है.
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिले के आम लोगों की सुविधा के लिए शव वाहन सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. इस वाहन को 8 अक्तूबर को डीएम ललन ने सदर अस्पताल को सौंपा.
बीपीएल के लिए सुविधा
इस वाहन में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले मरीजों के लिए शव ले जाने के लिए दो सौ किलोमीटर तक मुफ्त शव पहुंचाने की व्यवस्था है. इसके अलावा दो सौ किलोमीटर तक सड़क दुर्घटना में मौत, घर में मौत हो जाने, दाह संस्कार के लिए किसी स्थान पर ले जाने के लिए बीपीएल परिवार के लोगों के लिए मुफ्त व्यवस्था है. प्राइवेट व सरकारी अस्पताल से शव को उनके घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था है.
एपीएल के लिए सुविधा
एपीएल परिवार के लोगों के लिए पांच सौ रुपये सिक्यूरिटी मनी लेकर 10 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से शव को प्राइवेट, सरकारी अस्पताल व घर से शव को ले जाने की समुचित व्यवस्था है.
क्या करें लोग
इस वाहन की सुविधा के लिए आम लोगों को स्वास्थ्य विभाग के टॉल फ्री नंबर पर डायल करना होगा. टॉल फ्री नंबर-1099 पर डायल कर कोई भी व्यक्ति इस लाभ को ले सकते हैं.