36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में बिजली दे गयी दगा

रात में खराबी का नहीं चला पता, बुधवार को दिन में जले बल्ब कई स्थानों पर तार व पोलों पर आयी तकनीकी खराबी नवादा (नगर) : गलवार व बुधवार को हुइ बे मौसम बारिश ने जिले में बिजली वितरण व्यवस्था को भी प्रभावित किया. मंगलवार को बारिश शुरू होने के बाद दिन में 12 बजे […]

रात में खराबी का नहीं चला पता, बुधवार को दिन में जले बल्ब
कई स्थानों पर तार व पोलों पर आयी तकनीकी खराबी
नवादा (नगर) : गलवार व बुधवार को हुइ बे मौसम बारिश ने जिले में बिजली वितरण व्यवस्था को भी प्रभावित किया. मंगलवार को बारिश शुरू होने के बाद दिन में 12 बजे के आप-पास बिजली कटी तो देर शाम में ही आयी़ इसके लिए विभागीय कर्मचारी जुटे रहे और बारिश के दौरान ही फॉल्ट को दूर किया़
लेकिन, अभी बिजली करीब घंटे या डेढ़ घंटे ही रही थी कि तेज बारिश आने पर फॉल्ट फिर आ गया़ और अब बिजली कटी तो बुधवार को दिन में एक बजे के बाद ही आयी़ हालांकि, बुधवार को भी शाम तक बिजली के आने-जाने के दौर जारी था. इस बीच लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा. यह स्थिति जिला मुख्यालय में ही नहीं प्रखंडों में भी रही. हालांकि, आयी खराबी को दूर करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी परेशान दिखे. पावर ग्रिड में बिजली होने के बावजूद लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. मंगलवार से ही कई स्थानों पर इंसुलेटर पंक्चर होने, जंफर टूटने, स्पार्क होने सहित अन्य कारणों से बिजली बाधित रही.
पानी के लिए परेशानी
बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को सबसे अधिक पानी व मोबाइल चार्ज करने को लेकर हुई. बुधवार की सुबह में कई क्षेत्रों में लोगों को पेय जल के लिए परेशान होते देखा गया. वहीं, मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण कई लोगों के मोबाइल स्वीच ऑफ हो गये. बुधवार को दोपहर बाद बिजली मिल पायी है.
बदले गये इंसुलेटर
बारिश के कारण तारों व पोलों पर कई स्थानों पर खराबी आयी थी. एक नंबर फीडर के संत जोसेफ स्कूल के पास 11 केबी के तार के दो इंसुलेटर खराब हो गये थे. टाउन हॉल के पास का इंसुलेटर भी ब्लास्ट हो गया था.
33 हजार वोल्ट के तार से पीएसएस को मिलने वाले बिजली भी इंसुलेटर की खराबी के कारण प्रभावित हुई. शोभिया कृषि फॉर्म के पास 33 हजार वोल्ट के तीन इंसुलेटरों को बदला गया. इसके अलावा कई स्थानों पर पेड़ की टहनी के तार से टकरा जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी. रात में आयी खराबी को सही तरीके से जज नहीं कर पाने के कारण पूरी रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें