वारिसलीगंज : मंगलवार की शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने किसानों के मुरझाए चेहरे पर खुशियां लायी है. वहीं, यूरिया की कमी ने एक बार फिर परेशानी पैदा की है. किसान बुधवार को शहर के विभिन्न खाद, बीज दुकान पर यूरिया की खरीदारी के लिए पहुंचे. कुछ किसानों को अधिक कीमत पर आपूर्ति भी की गयी. सैकड़ों किसानों को यूरिया नहीं मिला. इससे उनमें निराशा के भाव देखे गये. कम बारिश के कारण धान फसल की उपज में आंशिक कमी तो हुई ही, लेकिन मंगलवार की बारिश ने रबी फसलों के बेहतर उपज की संभावना में बढ़ोतरी की है.
अचानक बारिश से चना, गेहूं, मसूर आदि फसलों में भी यूरिया देना आवश्यक हो गया है. इसके कारण प्रत्येक किसान को इसकी आवश्यकता आ पड़ी है.
नतीजतन यूरिया रहने के बावजूद दुकानदार कालाबाजारी की नियत से इसकी आपूर्ति नहीं कर रहे हैं. बेचैन किसानों को इस बात का भय है कि अगर 24 से 48 घंटे के भीतर उनके फसलों में यूरिया का छिड़काव नहीं किया गया, तो खरीफ फसल की तरह ही रबी में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
किसान रामानुज प्रसाद, अशोक कुमार, मदन राम, सर्वेश कुमार आदि ने बताया कि यूरिया रहने के बावजूद दुकानदार इसकी आपूर्ति से परहेज कर रहे है. जबकि, इस समस्या को लेकर किसानों का जत्था प्रखंड कार्यालय का भी चक्कर लगा रहे हैं.