– दुर्घटना में आधा दर्जन बराती हुए घायल, दो पीएमसीएच रेफर
– इसरी गांव से बिंद बिगह जा रही थी बरात
– चालक के संतुलन खोने से पुल से टकरायी ट्रेकर
नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसरी गांव से बुधवार की रात बिंदा बिगहा जा रही बरात गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, इसरी निवासी राम लखन प्रसाद यादव सहित दर्जनों गांव के लोग ट्रेकर से बिंदा बिगहा बरात जा रहे थे.
इसी क्रम में चालक के संतुलन खो देने से ट्रेकर पुल में टक्कर मार दिया, जिसमें रामलखन प्रसाद यादव की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. घायल पंकज कुमार व अनिल कुमार को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. शव को बरामद कर पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया.