27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी का अपहरण किये जाने की शिकायत

नवादा : गुरुवार को समाहरणालय में डीएम व एसपी ने अलग-अलग जनता दरबार लगाया. इसमें डीएम की जनता दरबार में 70 फरियादी पहुंचे, जिसमें से 20 मामलों का निबटारा ऑन द स्पॉट किया गया. वहीं एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के जनता दरबार में 40 मामले पहुंचे. सिरदला थाना क्षेत्र के रबियो गांव निवासी संतोष […]

नवादा : गुरुवार को समाहरणालय में डीएम व एसपी ने अलग-अलग जनता दरबार लगाया. इसमें डीएम की जनता दरबार में 70 फरियादी पहुंचे, जिसमें से 20 मामलों का निबटारा ऑन द स्पॉट किया गया.

वहीं एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के जनता दरबार में 40 मामले पहुंचे. सिरदला थाना क्षेत्र के रबियो गांव निवासी संतोष कुमार ने अपनी पत्नी सिंकु देवी उर्फ गुड़िया का अपहरण कर लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी, जिसमें एसपी ने संबंधित थानेदार को कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसपी के जनता दरबार में घरेलू विवाद, मारपीट, आरोपितों की गिरफ्तारी आदि मामले आये.

इसे संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए आदेश दिया. इधर, डीएम ललन जी के जनता दरबार में आये फरियाद को संबंधित विभागों को निबटारा के लिए भेज दिया गया. डीएम ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारियों को सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना संपन्न होने के बाद नये सिरे से लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया. बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं के संबंधित बीडीओ व एसडीओ को आवेदन देने के लिए कहा. अनुपालन नहीं होने पर ही जनता दरबार में आने को कहा.

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से संबंधित विवादों के लिए डीपीओ को निबटारा करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में डीडीसी रामेश्वर सिंह, डीपीओ मो कबीर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, हरिनंदन प्रसाद आदि पदाधिकारी शामिल थे. जनता दरबार में रोह के अनैला ग्रामीणों ने अवैध ढंग से पंचायत सरकार बनाने का शिकायत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें