रैली तक ही सिमटा सड़क सुरक्षा सप्ताह ओवरलोडिंग वाहनों पर भी नहीं कसा जा रहा शिकंजाबगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइकवाले फोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (सदर)10 जनवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का असर जिले में नहीं दिख रहा है. प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा पहले दिन जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इसके बाद कहीं कुछ होते नहीं दिख रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी जिले में ओवरलोडेड वाहन फर्राटे से भाग रहे हैं. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी जैसे नारों के बाद भी बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चालक बेधड़क आ जा रहे हैं. सोंच व नजरिया बदलने को लेकर चलाये गये अभियान का असर नहीं देखा गया. सिर्फ रैली आयोजित कर विभाग ने भी अपने कार्यों की इतिश्री कर ली. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों के बीच न तो यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी और न ही नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के संबंध में बताया गया. इन सात दिनों में जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी किसी भी स्थान पर वाहनों की चेकिंग नहीं की गयी. अज्ञानता हादसे का कारणअधिकतर वाहन चालकों में परिवहन अधिनियम की जानकारी नहीं रहने के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं. वाहन चलाने के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, प्रदूषण नियंत्रण कागजात, पैर में जूता, डिक्की में पानी, फर्स्ट एड बॉक्स जैसे महत्वपूर्ण जानकारी के अभाव में हादसे नहीं थम रहे हैं. कई ऐसे वाहन चालक भी होते हैं जो सड़क हादसे के बाद अपने बाइक के फस्ट एड बॉक्स में प्राथमिक उपचार से संबंधित कई दवाईयां रखी रहती है. परंतु, जानकारी के अभाव में घायल अवस्था में भी उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. की जायेगी कार्रवाईसड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाना था. लोगों से फाइन वसूलने व कार्रवाई करने जैसे कार्यक्रम तिथि निर्धारित कर नहीं किये जाते. औचक निरीक्षण में पकड़े जानेवाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा
BREAKING NEWS
रैली तक ही सिमटा सड़क सुरक्षा सप्ताह
रैली तक ही सिमटा सड़क सुरक्षा सप्ताह ओवरलोडिंग वाहनों पर भी नहीं कसा जा रहा शिकंजाबगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइकवाले फोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (सदर)10 जनवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का असर जिले में नहीं दिख रहा है. प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा पहले दिन जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement