नवादा : आम नागरिकों को उनके हक दिलाने वाला जिला उपभोक्ता फोरम न्यायालय में कर्मचारियों की कमी के बाद भी लोगों के हित में काम कर रही है. कई पदों पर कर्मचारियों की कमी है, जिससे कार्यो के निबटारे में कठिनाई हो रही है.
कर्मचारियों की कमी पर फोरम की सदस्य डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के चार पद हैं, जो रिक्त पड़े हैं. इसके अलावा एक पद निजी सहायक का पद रिक्त, आश्रु लिपिक का एक पद, लिपिक का दो पद रिक्त पड़ा है. प्रधान लिपिक का एक पद है उस पर मानदेय पर बहाली की गयी है.
नाइट गार्ड नहीं रहने से विभाग असुरक्षित रहने की बात कही. उक्त कर्मियों की कमी के बाद भी कार्य का निबटारा किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 4 दिसंबर को फोरम ने केस संख्या 29/13 पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया, जिसमें जिले के सुलझणा देवी ने सीनियर डिवीजनल मैनेजर एनआइसी कोलकाता पर बीमा राशि नहीं देने का आरोप लगाया, जिसमें उसके पति सुनील कुमार की हत्या किये जाने के बाद कंपनी लाभ नहीं दे रही थी.
पांच लाख का बीमा था. उन्होंने बताया कि फोरम ने सात प्रतिशत के दर से उक्त राशि का भुगतान सूद के साथ करने तथा दो माह बाद 9 प्रतिशत के दर से सूद सहित देने को कहा. इसके अलावा आठ लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मियों की कमी पूरा हो जाने से कार्यो में तेजी लाया जा सकेगा.