एएसआइ नाजायज वसूली का आरोप रजौली. हरदिया स्थित शारदा लाइन होटल की संचालिका शारदा देवी रजौली थाने में पदस्थापित एएसआइ प्रेम यादव पर मुरगा-दारू पर बिकने का आरोप लगाया है. शारदा देवी ने रजौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता को मंगलवार की सुबह आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में शारदा देवी ने कहा कि राधा लाइन होटल के संचालक धर्मेंद्र कुमार यादव ने बीती रात रुपये का प्रलोभन देकर छेड़छाड़ किया. इसका विरोध करने पर धर्मेंद्र यादव ने उस महिला की जम कर पिटाई कर दिया. कहा कि जहां जाना है जाओ हम थाना को खरीद लेंगे. थाने का दरोगा प्रेम यादव मेरा आदमी है. उसी रात को करीब डेढ़ बजे धर्मेंद्र यादव, सरदार सुमन यादव ने आकर गाली-गलौज व धमकी भी दिया. जब इसकी शिकायत दोनों मनचलों के पिता बाल गोविंद यादव से की तो उसने भी हमें डांट कर भगा दिया. इसके बाद एसआइ प्रेम यादव शंकर लाइन होटल व राधा लाइन होटल पर जाकर खाये-पीये. वहां लगे कोयला लदे दो ट्रकों के चालकों से रुपये वसूल कर चलते बने. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसआइ सुधाकर कुमार को दिया गया है. दोषी पाये जाने पर उक्त पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध वरीय पुलिस पदाधिकारी को लिखा जायेगा. मामले को लेकर दरोगा प्रेम यादव ने कहा कि उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है. इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
BREAKING NEWS
एएसआइ नाजायज वसूली का आरोप
एएसआइ नाजायज वसूली का आरोप रजौली. हरदिया स्थित शारदा लाइन होटल की संचालिका शारदा देवी रजौली थाने में पदस्थापित एएसआइ प्रेम यादव पर मुरगा-दारू पर बिकने का आरोप लगाया है. शारदा देवी ने रजौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता को मंगलवार की सुबह आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में शारदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement