धमौल (नवादा) : नवादा जिले के धमौल थाने के बड़ी गुलनी गांव में कब्रिस्तान के पास सोमवार की दोपहर गांव के ही मोहम्मद सगीर उर्फ सागर के पांच वर्षीय बेटे मोहम्मद दानिश की गला रेत काट कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने में अपराधियों ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया है.
सोमवार को दानिश अपनी मां शहजादी खातून के साथ जलावन के लिए पत्ता चुनने कब्रिस्तान के पास आया. पत्ता चुनने के बाद बेटे को कब्रिस्तान के समीप बैठा कर महिला बगल के खेत में साग तोड़ने (खोटने) चली गयी. साग तोड़ने के बाद वह लौटी, तो खून से लथपथ अपने बेटे को देख कर वह दहाड़ मार कर रोने लगी.