जमीन विवाद में एक घायलनवादा (सदर). नगर थाना क्षेत्र के भदौनी लक्ष्मीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष में सुधीर कुमार नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने घायल सुधीर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विपिन कुमार, विक्की कुमार व बद्री चौहान को आरोपित बनाया गया है.सामान्य हो रही अमावां की स्थिति रजौली. प्रखंड के अमावां की स्थिति अब सामान्य हो रही है. प्रशासनिक पहल के बाद रविवार की देर शाम से बाजार खुल गये हैं. लोगों की चहलकदमी भी देखी जा रही है. रविवार की दोपहर एसडीओ शंभु शरण पांडेय की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के लोगों के बीच बैठक कर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर 16-16 व्यक्तियों की कमेटी गठित की. इसमें किसी भी घटना पर नजर रखने की जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में नक्सल अभियान एएसपी रवि भूषण, एसडीपीओ उपेंद्र यादव, इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, सहायक थाना प्रभारी सुधाकर कुमार के साथ ही अमावां के सैकड़ों लोग मौजूद थे. जानकारी मिली है कि अमावां से भगायी गयी लड़की को लाने के लिए कोलकाता गयी पुलिस भी लड़की को लेकर लौट रही है. सबको मिल कर करना होगा काम मुख्य डाक निदेशक ने कई उप डाकघरों का लिया जायजाप्रधान डाकघर में एटीएम सेवा किया शुरूप्रतिनिधि, नवादा (नगर)डाकघर को आमलोगों के पहुंच तक ले जाने के लिए सबकों मिल कर काम करना होगा. कम से कम डाक सेवा का एक प्रोडक्ट हर घर में पहुंचे. उक्त बातें बिहार परिमंडल के मुख्य डाक निदेशक मोहम्मद अदनान अहमद ने कहीं. उन्होंने नवादा डिवीजन के रजहत, रजौली आदि डाकघरों का निरीक्षण भी किया. रजौली डाकघर को अपग्रेड करते हुए वहां बेहतर व्यवस्था शुरू करने की बात कहीं. रजौली में मार्केट सर्वे कर वहां डाकघर का अपना भवन बनाने के लिए निर्देश दिया. डाक निदेशक ने कहा कि डाकघर की सेवा अब बेहतर बनायी जा रही है. डाकघर अब केवल चिट्ठी पहुंचाने का साधन नहीं, बल्कि इसके माध्यम से आज कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि नवादा डीविजन के पांच उप डाकघरों को सीबीएस से जोड़ा गया है. इस वर्ष सभी उप डाकघरों को सीबीएस सेवा से जोड़ा जाना है. सुकन्या समृद्धि योजना को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में कैंप लगा कर बेटियों व उनके अभिभावकों को सुकन्या योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अब तक यहां पांच हजार सुकन्या खाता खोला गया है. इसे बढ़ाते हुए हर घर की बेटी को इस योजना से जोड़ा जायेगा. दूर होगी कार्यालय की कमियां डिवीजन के डिमांड के अनुसार ग्राहकों की सुविधा के लिए नये प्रोडक्ट उपलब्ध किये जायेंगे. ऑन लाइन शॉपिंग के कारण डाक सेवा द्वारा सामान आने में जल्दी हुई है. ऑफिस की जो कमियां है, उसे दूर किया जाये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत योजना के तहत डाकघरों को भी पूरी तरह से साफ-सुथरा बनाना है. उन्होंने ग्राहकों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए डाकघर की शाखाओं में आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने का निर्देश दिया. सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ डाकघर में अब सभी प्रकार के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है. सीबीएस से जुड़े डाकघर के सभी शाखाओं में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसे योजनाओं का लाभ भी डाकघर के खाताधारतों को दिया जा रहा है. प्रधान डाकघर में एटीएम सेवा शुरू कर दी गयी है. डाकघर के उपभोक्ता भी एटीएम सेवा का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने डिवीजन में कार्यशैली को बेहतर बनाने, सभी शाखाओं में साफ-सफाई व ग्राहकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश नवादा मंडल के डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद को दिया. पर्यटन स्थलों का किया दर्शननवादा (नगर). नवादा दौरे पर आये मुख्य डाक निदेशक ने जिले के प्रसिद्ध ककोलत जल प्रपात व रजौली स्थित श्रृंगी ऋषि पर्वत का भी दर्शन किया. वह राज्य के पर्यटन पर एक विशेष पुस्तक भी लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी समृद्ध क्षेत्र है. जिले में पौराणिकता व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के साथ ही प्रकृति प्रदत्त सुंदरता भी भरपूर है. ककोलत व श्रृंगी ऋषि पर्वत का उन्होंने तारीफ किया. हज पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सेफोटो-3नवादा (नगर). हज पर जाने के लिए इच्छुक लोग 14 जनवरी से 8 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन का काम ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों तरह से होगा. उक्त बातों पर चर्चा मजलिसुल उलमा के बैठक में किया गया. मौलाना अबु सलेह नदवी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हज पर जानेवाले इच्छुक लोगों के लिए हज फॉर्म भरने के लिए मदद करने की योजना बनायी गयी. मुसलिम समाज के बुद्धिजीवियों व संस्था के साथ हुए बैठक में तय किया गया कि हज पर जानेवाले लोगों को हर तरह से मदद पहुंचाया जायेगा. उनका फॉर्म सही तरीके से भरा जा सके. इसके लिए मजलिसुल उलमा कार्यालय में व्यवस्था की गयी है. बैठक में सदस्यों ने कहा कि अभी तक जो पासपोर्ट के लिए ऑन लाइन करवा चुके हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट नहीं बना है वह हज भवन पटना के सीइओ राशिद हुसैन से रिजनल पासपोर्ट ऑफिसर पटना के नाम सिफारिशी लेटर बनवा लें, ताकि कम समय में उनका पासपोर्ट बन सके. बैठक में संस्था के महासचिव शकील अहमद ने कहा कि जिले के लोगों के मदद के लिए मजलिसुल उलमा कार्यालय में हर संभव व्यवस्था की गयी है. बैठक में सिविल कोर्ट के पीपी शम्सुद्दीन खां, इनायत उल्लाह कासमी, हाजी सज्जाद खां, शौकत रशीदी, हाजी सना उल्लाह, मास्टर जमशेद महदी, मास्टर अख्तर हुसैन, हाफिज अजीमउद्दीन आदि मौजूद थे. पुलिसकर्मियों के योग का प्रशिक्षण संपन्न नवादा (नगर). पुलिस जवानों के बीच योग प्रशिक्षण शिविर का दूसरा सत्र रविवार को संपन्न हो गया. पतंजलि योग समिति द्वारा पहले सत्र में 26 से 31 दिसंबर तक योग शिविर लगाया गया था. इसके बाद दो जनवरी से दूसरा योग सत्र का शुरुआत किया गया था. इसका समापन रविवार को समारोह पूर्वक किया गया. योग शिविर में प्राणायाम, आसन से जुड़े कई प्रकार के योगाभ्यास कराया गया. पुलिस प्रशासन को मानसिक व शारीरिक दोनों तरीकों से चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है. इसके लिए योग का प्रशिक्षण काफी लाभदायक साबित हुआ. पतंजलि योग समीति के युवा प्रभारी मनमोहन कृष्ण ने पुलिस बलों को योगाभ्यास कराया. प्रशिक्षण वर्ग में आसन के 12 अभ्यास, बैठक के आठ अभ्यास, दंड के 12 अभ्यास व युवाओं के लिए विशेष रूप से 12 अभ्यास बतलाये गये. साथ ही घरेलू उपचार व एक्यूप्रेशर की जानकारी शिविर के माध्यम से दी गयी. शिविर के समापन के मौके पर एएसपी रवि भूषण ने कहा कि पुलिस बलों के लिए योगाभ्यास बहुत जरूरी है. इन्हें रोज अभ्यास करना चाहिए. कार्यक्रम में मेजर रमेश कुमार ने कहा कि योग निरोग रखने का अच्छा माध्यम है. शरीर को फिट रखने के लिए इसका अभ्यास करना चाहिए. यातायात प्रभारी प्रकाश कुमार ने कहा कि जिस तरह से इंजन के बिना गाड़ी नहीं चल सकता उसी तरह शरीर व मन को योग व प्राणायाम के बिना शरीर को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता. कार्यक्रम में जिला प्रभारी सह योग प्रचारक सच्चिदानंद सेवाव्रति, संगठन मंत्री जितेंद्र प्रताप जीतू, भारत स्वाभिमान के अमित कुमार आदि को जवानों द्वारा सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में राजलक्ष्मी प्रियंका, आदित्य, अनिल, खुशबू, धर्मवीर मांझी, अमित गुप्ता, आशा आदि को पुरस्कृत भी किया गया.गायत्री महायज्ञ की सफलता पर दी बधाई नवादा (नगर). गायत्री शक्तिपीठ की बैठक जिला संयोजक कैलाश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें हाल ही में संपन्न हुए 24 कुंडीय महायत्र की सफलता पर परिवार से जुड़े लोगों को बधाई दी गयी व जीवन में सुधार लाने के संकल्प लेने की बात कही गयी. बैठक में यज्ञ में हुए आय-ब्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही यज्ञ की समीक्षा भी सदस्यों ने की. बैठक में माधुरी शर्मा द्वारा संचालित जिला महिला मंडल द्वारा शिल्प कला प्रशिक्षण केंद्र की आठ छात्राओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों का विरतण किया गया. बैठक में राम एकबाल शर्मा, अर्जुन सिंह, केदार नाथ सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, बिंदा सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, विजय कुमार पाल, अंजु देवी, वीणा मिश्रा, प्रो प्रमिला देवी, मंजु बरनवाल, माधुरी शर्मा आदि उपस्थित थे. समाज में शिक्षा को मिले बढ़ावानवादा (नगर). कुम्हार समन्वय समिति की बैठक में समाज के लोगों को शिक्षा से जोड़ने पर चर्चा किया गया. प्रजापति संघ भवन भदौनी में आयोजित बैठक में शिक्षा को बढ़ावा देने, 10 वर्ष से ऊपर के शिक्षित लड़के-लड़कियों की गणना रिपोर्ट तैयार करने, समाज में घट रहे पारिवारिक विवाद व अन्य विवादों का निबटारा करने, 21 फरवरी को हिसुआ प्रखंड समिति का सम्मेलन करने आदि पर चर्चा किया गया. बैठक की अध्यक्षता अर्जुन प्रसाद ने की. बैठक में गोखुल प्रसाद प्रजापति, सुनील पंडित, नरेश पंडित, रामशरण पंडित, गोपाल प्रसाद, रामस्वरूप पंडित आदि मौजूद थे. नरहरि दास की जयंती पर होगा जिला सम्मेलननवादा (नगर). जिला स्वर्णकार व शोध संस्थान की बैठक रविवार को पुरानी बाजार स्थित स्वर्णकार भवन में किया गया. बैठक में 15 फरवरी को स्वर्णकार समाज के पूर्वज संत शिरोमणि नरहरि दास जी महाराज के जयंती के अवसर पर जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्वर्णकार समाज को मजबूती प्रदान करने व शिक्षा व स्वर्ण कारिगरों की स्थिति में सुधार पर भी चर्चा हुई. बैठक में सम्मेलन के लिए जिला सचिव संजय वर्मा को विशेष जिम्मेवारी दी गयी. इस कार्य के लिए राजेश व मणि वर्मा को कार्य प्रभारी बनाया गया. सम्मेलन में समाज से जुड़े वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने पर भी चर्चा किया गया. सम्मेलन की तैयारी में सभी को जुटने का आह्वान भी किया गया. बैठक में बंटी वर्मा, विनोद वर्मा, सीमा वर्मा, संटू वर्मा, महेश वर्मा, विनोद वर्मा, राजू वर्मा, नरेश वर्मा आदि उपस्थित थे. पिता की पुण्य तिथि पर करेंगे रक्तदाननवादा (नगर). पिता के पुण्यतिथि पर समाज में दूसरों के मदद के लिए आगे आने की सोंच समाजसेवी विनोद वर्मा ने लिया है. अपने पिता विजय प्रसाद वर्मा के पुण्यतिथि पर 15 जनवरी को रक्तदान करने की बात कही. विनोद वर्मा ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से पिता के पुण्यतिथि पर रक्तदान करते आ रहे है. इस वर्ष भी वह15 जनवरी को रक्तदान करेंगे. पुण्यतिथि के अवसर पर मुफ्त डेंटल चेकअप कैंप भी लगाया जायेगा. जहां जरूरतमंदों को मुफ्त दवा भी दी जायेगी.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में एक घायल
जमीन विवाद में एक घायलनवादा (सदर). नगर थाना क्षेत्र के भदौनी लक्ष्मीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष में सुधीर कुमार नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने घायल सुधीर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement