27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ मरीजों के आंखों का हुआ आपरेशन

आठ मरीजों के आंखों का हुआ आपरेशन कैंप लगा कर सदर अस्पताल में किया गया उपचार प्रत्येक मंगलवार को लगनेवाले कैंप से मरीजों का लाभ उठाने की अपील फोटो-15प्रतिनिधि, नवादा (सदर)सदर अस्पताल के नेत्र वार्ड में मंगलवार की रात कैंप लगा कर भरती मरीजों के आंखों का ऑपरेशन किया गया. संसाधन के अभाव के बाद […]

आठ मरीजों के आंखों का हुआ आपरेशन कैंप लगा कर सदर अस्पताल में किया गया उपचार प्रत्येक मंगलवार को लगनेवाले कैंप से मरीजों का लाभ उठाने की अपील फोटो-15प्रतिनिधि, नवादा (सदर)सदर अस्पताल के नेत्र वार्ड में मंगलवार की रात कैंप लगा कर भरती मरीजों के आंखों का ऑपरेशन किया गया. संसाधन के अभाव के बाद भी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसडी अरैयर ने आठ मरीजों की आंखों का ऑपरेशन कर दवा व चश्मा वितरित किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा कैंप लगा कर नेत्र ऑपरेशन किये जाने पर न्यायालय द्वारा रोक लगाया जा चुका है. सदर अस्पताल में आंखों की जांच के लिए पहुंचे लोगों का मुफ्त में इलाज के साथ-साथ ऑपरेशन किया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि प्रत्येक मंगलवार को सदर अस्पताल में कैंप लगाकर होनेवाले ऑपरेशन का लाभ उठायें. सदर अस्पताल में कम व्यवस्था के बाद भी बेहतर इलाज किया जाता है. सदर अस्पताल में मंगलवार को कौआकोल प्रखंड के गोखुला पर निवासी सीताराम मांझी की पत्नी कैला देवी, पांचू मांझी की पत्नी दुलारी देवी, पकरीबरावां के अंजुनार निवासीअलखदेव सिंह की पत्नी बच्चन देवी, पकरीबरावां के ही विशनपुर निवासी नागो यादव, पकरीबरवां के ही बुधौली निवासी राघो यादव की पत्नी चिंता देवी, नालंदा जिले गिरियक प्रखंड के रैतर निवासी रामेश्वर यादव की पत्नी जिच्छवा देवी, वारिसलीगंज प्रखंड के सिमरी डीह निवासी लाखो दास के पुत्र मिश्री दास व रोह प्रखंड के बेलची निवासी साधु महतो की पत्नी पारो देवी का सफल ऑपरेशन किया गया. इस मौके पर सदर अस्पताल के नेत्र वार्ड के रवींद्र प्रसाद सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे. नेत्र वार्ड के प्रभारी डॉ एसडी अरैयर ने बताया कि जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम अभियान के तहत सदर अस्पताल में यह ऑपरेशन प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है. सदर अस्पताल में इन दिनों नेत्र रोग से जुड़े रोगी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की ओर से बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है. इधर, जिले के कई बुद्धिजीवी नागरिकों ने जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन से नेत्र ऑपरेशन को लेकर व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें