27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों बाद ही नगर की सफाई अभियान को लगा ग्रहण

दो दिनों बाद ही नगर की सफाई अभियान को लगा ग्रहण एक सप्ताह पूर्व नगर पर्षद ने शहर के मुख्य सड़कों के किनारे जमे धूल को हटाने का काम किया था काम शुरू उड़ते धूल के बीच सफर करने को मजबूर हैं लोगफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर पर्षद द्वारा शहर में चलायी जा रही सफाई अभियान को […]

दो दिनों बाद ही नगर की सफाई अभियान को लगा ग्रहण एक सप्ताह पूर्व नगर पर्षद ने शहर के मुख्य सड़कों के किनारे जमे धूल को हटाने का काम किया था काम शुरू उड़ते धूल के बीच सफर करने को मजबूर हैं लोगफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर पर्षद द्वारा शहर में चलायी जा रही सफाई अभियान को फिर से ग्रहण लग गया है. सड़कों की सफाई करने के साथ-साथ सड़क किनारे पड़े धूल के ढेर को हटाने की कवायद भी स्थिर पड़ गयी है. शहर को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने के उद्देश्य से एक सप्ताह पूर्व नगर पर्षद द्वारा शहर के कई मुख्य सड़कों के किनारे जमे धूल को अभियान के तहत हटाने का काम शुरू किया गया था. परंतु, दो दिनों बाद ही इस अभियान को ग्रहण लग गया. सड़कों की सफाई भले ही हो रही हो. परंतु, सड़कों के किनारे जमे धूल के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धूल के कारण वाहन चालकों श्वांस लेने में परेशानी होती है. कई बार हालात यह होता है कि तेज गति से गुजरते वाहन के पीछे चलनेवाले दोपहिया वाहन के चालक को उड़ते धूल के कारण सामने का रास्ता नजर नहीं आता है जो दुर्घटना का सबब बनता है. सभी रोड में जमा है धूल का ढेरशहर के कई मुख्य मार्गों के साथ-साथ लिंक पथों पर भी धूल का ढेर जमा रहने के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाड़ा गरमी के दिनों में उड़ते धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसे धूलकण लोगों के फेफड़े में जमा होकर बीमारी का कारण बनता है. बरसात के दिनों में यही धूलकण कचरे बनकर कई बीमारियों को जन्म देते है. पैदन चलने वाले यात्री कचरों में फिसल कर दुर्घटना का शिकार होते हैं. शहर का मेन रोड, अस्पताल रोड, प्रसाद बिगहा रोड, ब्लॉक रोड, थाना रोड, विजय बाजार रोड, कचहरी रोड, स्टेशन रोड, गोला रोड सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों पर सड़क किनारे जमे धूल के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. उड़ते धूल बन रहे बीमारी का कारणप्रतिदिन सड़कों से उड़ने वाले धूल लोगों के बीमारी का कारण बन गया है. स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल असर पड़ता ही है. साथ ही सड़क किनारे लगाये गये ठेला, खोमचों पर भी ऐसे धूलकणों की परत जमा हो जाती है जिसे खाने से मनुष्य कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. सड़कों से उड़ते धूल दुकानों में सजा कर रखे गये कई वेशकीमती सामान, कपड़ों आदि पर भी अपना असर छोड़ जाता है, जिसके कारण समय से पहले ही ऐसे वस्तु खराब हो जाते है. सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को उस वक्त होती है जब फ्रेश होकर घर से निकलने के साथ ही शुद्ध वातावरण के बजाय सड़कों से उड़ते धूलकण उनका स्वागत करते है. ऐसे धूलकण स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकू असर डाल रहा है. दिखावा ही बना सफाई अभियान प्रदेश के नगर विकास मंत्री महेश्वरी हजारी के नवादा आगमन के दौरान शहर की सड़कों को चकाचक किया गया था. सड़कों की सफाई के बाद दोनों किनारों पर चुना भी गिराये गये थे. नगर पर्षद के सफाईकर्मी नवादा डाकबंगला के पास सड़क किनारे जमे धूलकण को उठाकर योजना की शुरुआत की थी. परंतु, मंत्री के जाने के जाने के बाद से ही यह योजना ठप हो गयी. फिर से नवादा पुराने स्थिति में वापस लौट आया है. चकाचक दिखनेवाले डाकबंगला से लेकर प्रजातंत्र चौक तथा प्रजातंत्र चौक से नगर भवन तक के मार्ग को एक बार फिर से किसी ऐसे मंत्री की तलाश है जो लोगों को चकाचक नवादा दिखा सके.लापरवाही वरतनेवालों पर होगी कार्रवाई सफाई कर्मियों को नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. सफाई के साथ-साथ सड़क किनारे या चौक-चौराहों पर पड़े गंदगी व कूड़ों के ढेर को भी उठाने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें