Advertisement
सामने आयी अस्पताल की कुव्यवस्था
– गायब रहे ब्लड लेनेवाले कर्मचारी डेढ़ घंटा तक इंतजार करने के बाद लौटा दंपती – स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक को भेजा फैक्स नवादा (सदर) : पहली जनवरी के मौके पर पिछले नौ सालों से रक्तदान करते आ रहे मिश्र दंपती शुक्रवार को सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के कारण 10वें साल रक्तदान नहीं […]
– गायब रहे ब्लड लेनेवाले कर्मचारी डेढ़ घंटा तक इंतजार करने के बाद लौटा दंपती
– स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक को भेजा फैक्स
नवादा (सदर) : पहली जनवरी के मौके पर पिछले नौ सालों से रक्तदान करते आ रहे मिश्र दंपती शुक्रवार को सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के कारण 10वें साल रक्तदान नहीं कर पाये. इनके साथ पहुंचे दो अन्य सदस्यों को भी रक्तदान करने का मौका नहीं मिला. इधर, अस्पताल की कुव्यवस्था से क्षुब्ध मिश्र दंपती ने स्थानीय विधायक के साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को फैक्स संदेश भेजकर कार्योँ में लापरवाही बरतनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ओड़ो पंचायत के मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मिश्र पत्नी चंचला मिश्र के साथ रक्तदान करने निर्धारित समय साढ़े 10 बजे सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंच गये. परंतु ब्लड बैंक में ब्लड लेनेवाले कर्मचारी के साथ-साथ प्रभारी डॉ बीबी प्रसाद भी लापता थे. डेढ घंटे इंतजार करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा रक्तदान से संबंधित कोई सुध-बुध नहीं लिये जाने से खपा अरविंद मिश्र व चंचला मिश्र ने रक्तदान नहीं किया. इनके साथ पहुंचे संदीप कुमार चुन्नु व विनोद कुमार वर्मा ने भी रक्तदान करने से इनकार कर दिया. अरविंद मिश्र ने बताया कि पिछले रक्तदान करने की सूचना दो दिन पहले ही सिविल सर्जन व डीएम को पत्र देकर किया गया था. परंतु रक्तदान को महत्व नहीं दिये जाने के कारण भी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण रक्तदान नहीं हो पाया.
अरविंद मिश्र ने इस संबंध में स्थानीय विधायक राजबल्लभ प्रसाद के साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को फैक्स संदेश भेजकर कार्यों में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कर्रवाई करने की मांग की है. इधर इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि मिश्र दंपति द्वारा रक्तदान किये जाने से संबंधित सूचना ब्लड बैंक के प्रभारी को दे दी गयी थी. समय पर नहीं पहुंचने की मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement