17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ को अनुमंडल बनाने के लिए धरना

हिसुआ को अनुमंडल बनाने के लिए धरना 2006 से लगातार पहली जनवरी को हो रहा कार्यक्रम फोटो-14प्रतिनिधि, हिसुआहिसुआ को अनुमंडल का दर्जा मिले, यह अनुमंडल की सारी अहर्ताओं को पूरा करता है़ यह मांग पूरी होने तक हमारा यह कार्यक्रम हर साल होता रहेगा़ यह बातें शराब हटाओ देश बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कन्हैया […]

हिसुआ को अनुमंडल बनाने के लिए धरना 2006 से लगातार पहली जनवरी को हो रहा कार्यक्रम फोटो-14प्रतिनिधि, हिसुआहिसुआ को अनुमंडल का दर्जा मिले, यह अनुमंडल की सारी अहर्ताओं को पूरा करता है़ यह मांग पूरी होने तक हमारा यह कार्यक्रम हर साल होता रहेगा़ यह बातें शराब हटाओ देश बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कन्हैया कुमार बादल ने शुक्रवार को विश्वशांति चौक पर आयोजित उपवास व धरना कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने हिसुआ को अनुमंडल बनने की मानकता को गिनाया और इसकी जरूरत बतायी़ इस मुख्य मांग के अलावा मंझवे को प्रखंड बनाने, बारत पंचायत को मेसकौर से हटा कर हिसुआ में शामिल करने, सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने, शराब को पूर्ण रूप से बंद करने सहित 12 मांग कार्यक्रम का मुद्दा था़ राजकुमार राज ने कहा कि श्री बादल हिसुआ के ज्वलंत मुद्दों को लेकर हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते हैं. क्षेत्र को लगा तार मिल रही बिजली आज इन्हीं के धरने की देन है़ शहर के व्यवसायी नवीन की हत्या के खिलाफ पुलिस व प्रशासन के विरोध में व हत्यारों को पकड़ने व मृतक की पीड़िता पत्नी को राहत देने की मांग पर लगातार धरना दिया था. जिसे प्रशासन ने बल पूर्वक हटाया, लेकिन आज तक इंसाफ नहीं मिला़ अनुमंडल की मांग का मुद्दा भी लगातार कई सालों से इनके द्वारा उठाया जा रहा है़ 2006 से हर पहली जनवरी को उपवास व धरने का कार्यक्रम जारी है़ अन्य वक्ताओं ने भी जनहित की से जुड़े मुद्दों को उठाया व प्रशासन को आम के हक में काम करने की मांग उठायी़. कार्यक्रम में लवकुमार सिंह, अजय कुमार, जगदीश प्रसाद सिंह, महेंद्र कुमार, त्रिपुरारि कुमार उर्फ टीपी सिंह, पप्पु सिंह, राजीव रंजन कुमार, सुरेंद्र सिंह, सूरजभान कुमार, महेंद्र यादव, उमा सिंह, नीरज कुमार, शशिकांत सिंह, शंभु कुमार, मनीष मेहरा, अंचल कुमार राजपूत, विपिन कुमार आदि शामिल थे़ मंच संचालन सर्वेश कुमार ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें