हवाई साबित हुआ प्रतिबंध शहर में धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल नगर पर्षद की ओर से नहीं हो रही कोई कार्रवाई नगर पर्षद क्षेत्र में 25 दिसंबर से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर लगायी गयी थी रोक फोटो-7,8प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर पर्षद की शहरी क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के उद्देश्य से 25 दिसंबर से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगाये जाने की घोषणा की गयी थी. नगर पर्षद के अधिकारी द्वारा की गयी घोषणा के बाद भी आम दुकानदारों व व्यावसायियों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. नगर पर्षद की ओर से इस संबंध में कई निर्देश जारी किये गये थे. परंतु, निर्देशों की अवहेलना करते हुए सब्जी विक्रेता, फुटकर विक्रेता, मनिहारी दुकानदार, मिठाई दुकानदार, कपड़ा दुकानदार आदि द्वारा वस्तुओं के खरीद पर उपभोक्ताओं को पॉलीथिन का बैग थमा दिया जा रहा है. इसका बढ़ता इस्तेमाल जनजीवन पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. साथ ही इस्तेमाल के बाद फेंके गये प्लास्टिक या पॉलीथिन नालियों के बहाव को रोक देते हैं. कचरों के ढेर पर फेंके गये पॉलीथिन को खाने से मवेशियों की मौत भी हो रही है. नगर पर्षद की ओर से शहर को स्वच्छ रखने में लोगों से भी सहयोग की अपील की गयी थी. पर्यावरण प्रदूषण एक्ट के तहत प्लास्टिक या पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने की बात कही थी. नगर पर्षद द्वारा इस संबंध में सिर्फ अखबार में ही नोटिस जारी किया गया था. कहां पर हुई चूकनगर पर्षद द्वारा पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगाये जाने की नोटिस सिर्फ अखबारों में जारी किये गये थे. अधिकतर दुकानदार ऐसे नोटिसों पर ध्यान नहीं देते हैं. व्यवसाय के धुन में लगे दुकानदार को नोटिस पढ़ने की फुर्सत भी नहीं होती है. नगर पर्षद द्वारा इसके उपयोग पर रोक लगाये जाने संबंधी अखबार में नोटिस छपने के बाद रिक्शा से शहर में घोषणा कराये जाने की जरूरत थी. परंतु, नगर पर्षद द्वारा ऐसा नहीं किया गया. इधर, दुकानदारों का कहना है कि पॉलीथिन के उपयोग संबंधी हमलोगों को किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है. न ही कोई प्रचार-प्रसार सुनने को मिला है. कई फुटपाथी दुकानदार तो यह कहते है कि हमें तो अखबार पढ़ना ही नहीं आता, तो हम नोटिस क्या पढ़े. दुकानदारों को भेजी जायेगी नोटिस पर्यावरण प्रदूषण एक्ट के तहत नवादा नगर पर्षद क्षेत्र में प्लास्टिक व पॉलीथिन के उपयोग पर 25 दिसंबर से रोक लगायी गयी है. पहले चरण में इस पर रोक नहीं लगाने वाले दुकानदारों को कानूनन नोटिस भेजी जायेगी. शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सभी लोगों का योगदान जरूरी है. उपभोक्ता दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन में दिये जाने वाले सामानों का बहिस्कार करें, ताकि आनेवाले दिनों में पॉलीथिन के प्रतिबंध को मूर्त रूप मिल सके.कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
BREAKING NEWS
हवाई साबित हुआ प्रतिबंध
हवाई साबित हुआ प्रतिबंध शहर में धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल नगर पर्षद की ओर से नहीं हो रही कोई कार्रवाई नगर पर्षद क्षेत्र में 25 दिसंबर से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर लगायी गयी थी रोक फोटो-7,8प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर पर्षद की शहरी क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के उद्देश्य से 25 दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement