Advertisement
पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट प्रकाशित
नवादा (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2016 के लिए नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन सोमवार को आयोग के निर्देशानुसार कर दिया गया. नये वोटर लिस्ट को प्रखंड मुख्यालय व पंचायत मुख्यालय स्तर पर भी किया जायेगा. 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन पंचायत स्तर पर किया जाना है. यदि किसी व्यक्ति […]
नवादा (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2016 के लिए नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन सोमवार को आयोग के निर्देशानुसार कर दिया गया. नये वोटर लिस्ट को प्रखंड मुख्यालय व पंचायत मुख्यालय स्तर पर भी किया जायेगा. 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन पंचायत स्तर पर किया जाना है.
यदि किसी व्यक्ति को वोटर लिस्ट में दावा या आपत्ति का फॉर्म भरना है तो उन्हें भी 18 जनवरी तक आवेदन भर सकते हैं. अंतिम रूप से वोटर लिस्ट का प्रकाशन 25 जनवरी को किया जायेगा. नया वोटर लिस्ट को विधान सभा वोटर लिस्ट से वार्डवार बिखंडित कर बनाया गया है. वार्ड व पंचायत के अनुसार यदि किसी प्रकार की आपत्ति नये वोटर लिस्ट में होगी तो इसके लिए दावा आपत्ति का प्रपत्र भी देने के लिए समय दिया गया है. वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-ड़ भरकर जमा करना है.
जबकि वोटर लिस्ट में शामिल किसी नाम के जुड़े जाने पर किन्हीं को आपत्ति हो तो वे प्रपत्र-ख भर सकते है तथा यदि वोटर लिस्ट के किसी प्रविष्ट पर आपत्ति है तो प्रपत्र-ग भरकर जमा करना होगा. दिये गये दावा आपत्ति पर कार्रवाई के बाद वोटर लिस्ट में संसोधन कर 25 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. सोमवार को जिला पंचायत राज कार्यालय से सभी प्रखंडों के लिए वोटर लिस्ट की दो-दो प्रति उपलब्ध करा दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement