रोह : प्रगति फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को आंबेडकर चौक स्थित कंप्यूटर संस्थान में कंप्यूटर साक्षरता दिवस समारोह आयोजित किया गया. मौके पर पहुंचे कंप्यूटर संस्थान के डायरेक्टर पप्पू यादव ने कहा कि आज के दौर में सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा जरूरी है.
अभी के समय में प्राइवेट व सरकारी संस्थानों में अधिकतर काम कंप्यूटर के माध्यम से ही संपादित किये जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर के आविष्कार से लेकर महत्व व लाभ की विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के लिये फाउंडेशन के सचिव मो कामरान के पहल पर नि:शुल्क कंप्यूटर संस्थान की व्यवस्था की गयी है.
इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर संस्थान में दाखिला करवा कर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की. मौके पर सतीश विश्वकर्मा, प्रियंका कुमारी, नीतीश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे.