36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान सिरदला. शनिवार को वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आरके श्रीवास्तव की देख रेख में प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में वन लगाना एवं पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने जैसे जागरूकता अभियान चलाये. क्षेत्र के रमरायचक, कोसम्हा, राजौन्ध परनाडाबर, बिलाही टांड़, सुखनर, धोपथ्थल, सांढ, मंझगावा, बरदाहा, हरनारायणपुर आदि गांवों में […]

वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान सिरदला. शनिवार को वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आरके श्रीवास्तव की देख रेख में प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में वन लगाना एवं पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने जैसे जागरूकता अभियान चलाये. क्षेत्र के रमरायचक, कोसम्हा, राजौन्ध परनाडाबर, बिलाही टांड़, सुखनर, धोपथ्थल, सांढ, मंझगावा, बरदाहा, हरनारायणपुर आदि गांवों में प्रचार अभियान चलाया गया. साइकिल रिक्शा व बैलगाड़ी से अवैध जंगल की कटाई कर ढोने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिये वन विभाग ने कमर कस लिया है. रेंज ऑफिसर ने बताया कि सिरदला के मढीकलौंदा, भीतिया, कोसम्हा, पड़ड़रिया के जंगलों में तेजी से जंगली पेड़ों की कटाई किये जाने की सूचना मिली थी. इस कटाई पर पूर्णत: रोक लगाने के लिये आम लोगों को भी जागरूक किया गया है. बैलगाड़ी संचालकों के द्वारा चिमनी ईंट भट्टा अवैध महुआ शराब की भट्ठी पर बड़े पैमाने पर लकड़ी उपलब्ध कराते हैं. मौके पर वनपाल पवन सिंह, नरेश प्रसाद, तालो राजवंशी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें