27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट वर्क करके आइआइटी की परीक्षा करे उत्तीर्ण

स्मार्ट वर्क करके आइआइटी की परीक्षा करे उत्तीर्ण कठिन परिश्रम के साथ दक्ष रणनीति आती है कामप्रश्नों को हल करने में रखे वर्ड आइव्यूआइआइटीयन रीतेश ने दिया छात्रों को टिप्स फोटो-10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयपकरीबरावां प्रखंड स्थितर रेवार गांव के आआइटीयन छात्र रीतेश कुमार द्वारा संचालित एसोशल इनिशिएटिव बाइ आइआइटीयन रीतेश कुमार क्लासेज का शुक्रवार को समापन […]

स्मार्ट वर्क करके आइआइटी की परीक्षा करे उत्तीर्ण कठिन परिश्रम के साथ दक्ष रणनीति आती है कामप्रश्नों को हल करने में रखे वर्ड आइव्यूआइआइटीयन रीतेश ने दिया छात्रों को टिप्स फोटो-10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयपकरीबरावां प्रखंड स्थितर रेवार गांव के आआइटीयन छात्र रीतेश कुमार द्वारा संचालित एसोशल इनिशिएटिव बाइ आइआइटीयन रीतेश कुमार क्लासेज का शुक्रवार को समापन हो गया. निर्धन, मेधावी प्रतिभाओं के हुनर को तराशने के लिए शुरू किये गये इन क्लासेज में जिले के दर्जनों विद्यार्थी लाभांवित हुए. दिल्ली आइआइटी के छात्र रीतेश कुमार ने आइआइटी जैसे संस्थानों में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए नि:शुल्क परामर्श कक्षाओं का आरंभ इस महीने के पहले सप्ताह में किया था. इस दौरान विद्यार्थियों को गणित, रासयन व भौतिकी विषयों के कठिन प्रश्नों को स्मार्ट तरीके से हल करने के गुर सिखाये गये. रीतेश ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ दा रणनीति काम आती है. किसी प्रश्न को हल करते समय क्लोज वर्ड आइ व्यू अपनाने से समय की बचत होती है. शुरुआती कक्षाओं में आये सहमे, दुबके विद्यार्थी समापन के समय आत्म विश्वास के साथ प्रश्नों को हल करते नजर आये. परामर्श कक्षाओं के साथ विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा भी आयोजित की गयी. इसमें दर्जनों छात्रों ने भाग लिया. नौवीं स्तर की परीक्षा में आर्यन राज प्रथम कुंदन राज द्वितीय व आर्यन ने तृतीय स्थान पाया. 10वीं स्तर की परीक्षा में रौशन कुमार प्रथम, मनोरंजन कुमार व शैली कुमारी द्वितीय व आकाश कुमार तृतीय स्थान पर चयनित हुए. इन छात्रों को श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज के तरफ से प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम के प्रोरणास्त्रोत रहे प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले की ऐसी प्रतिभावान व्यक्तित्व ही शिक्षा के अलख जगाने में मदद करेंगे. निर्धन व मेधावी प्रतिभाओं को उभारने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर रीतेश के पिता प्रो परमानंद प्रसाद सिंह ने भी छात्रों के मनोबल को बढ़ाया. समापन समारोह में रीतेश व सुरेश प्रसाद सिंह ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र प्रसाद सिन्हा व कर्मियों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें