10 बजे तक बंद मिले अधिकतर स्कूल अनुपस्थित 17 शिक्षकों का कटेगा एक दिन का वेतन मेसकौर. संकुल संसाधन केंद्र रसलपुरा में सोमवार को आयोजित आवर्ती प्रशिक्षण से अनुपस्थित 17 शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटेगा. बीडीओ अनिल मिस्त्री ने सोमवार को उक्त संकुल के मोहगांय, शंकर बिगहा, हसनचक, जरहिया, लखौरा बेलदारी, विश्वकर्मा टोला, देवरा आदि स्कूलों निरीक्षण किया. परंतु उन्हें 9:45 तक अधिकतर स्कूलों में ताला लटका मिला. 10 बजे के बाद इक्के-दुक्के शिक्षक विद्यालय में मिले भी तो बच्चे नदारद. जब उन्होंने कम शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि सभी विद्यालय से कुल संख्या के आधे शिक्षक आवर्ती प्रशिक्षण के लिए संकुल गये हैं. इसके बाद बीडीओ संकुल चले गये. लेकिन वहां भी शिक्षक नदारद ही थे. आवर्ती प्रशिक्षण करा रहे संकुल समन्वयक ने बताया कि 36 शिक्षकों को प्रशिक्षण में उपस्थित होना हैं. लेकिन मात्र 17 शिक्षक ही उपस्थित थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखौरा के शिक्षक रंजीत कुमार तो विगत 4 माह से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये .उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया हैं. 17 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के लिए डीइओ को लिखा गया है.
BREAKING NEWS
10 बजे तक बंद मिले अधिकतर स्कूल
10 बजे तक बंद मिले अधिकतर स्कूल अनुपस्थित 17 शिक्षकों का कटेगा एक दिन का वेतन मेसकौर. संकुल संसाधन केंद्र रसलपुरा में सोमवार को आयोजित आवर्ती प्रशिक्षण से अनुपस्थित 17 शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटेगा. बीडीओ अनिल मिस्त्री ने सोमवार को उक्त संकुल के मोहगांय, शंकर बिगहा, हसनचक, जरहिया, लखौरा बेलदारी, विश्वकर्मा टोला, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement