28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के दो गुटों में मारपीट

छात्रों के दो गुटों में मारपीट अकबरपुर. फतेहपुर आरएस इंटर स्कूल में पुरानी दुश्मनी को लेकर छात्रों के दो गुटों में गाली-गालौज व मारपीट की घटना हुई. इसमें आधा दर्जन छात्र हताहत हुए. जब विद्यालय कर्मी व शिक्षक छात्रों के आपसी झगड़ा को सुलझाने के लिए पहुंचे, तो उग्र छात्रों ने विद्यालय कर्मी व शिक्षकों […]

छात्रों के दो गुटों में मारपीट अकबरपुर. फतेहपुर आरएस इंटर स्कूल में पुरानी दुश्मनी को लेकर छात्रों के दो गुटों में गाली-गालौज व मारपीट की घटना हुई. इसमें आधा दर्जन छात्र हताहत हुए. जब विद्यालय कर्मी व शिक्षक छात्रों के आपसी झगड़ा को सुलझाने के लिए पहुंचे, तो उग्र छात्रों ने विद्यालय कर्मी व शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. तनावपूर्ण स्थिति को देख पुलिस ने छात्रों के बीच हुए झगड़ को निबटाने के लिए थानाध्यक्ष ने मुखिया नाज विलक्सि व पूर्व मुखिया फिरोजउद्दीन व स्थानीय लोगों, शिक्षकों को एक साथ बैठकर मामला का समाधान करवाया. इस बीच छात्रों व अभिभावकों के बीच भविष्य में पुरानी दुश्मनी को भुलाते हुए आपस में किसी तरह का झगड़ा नहीं करने का निर्णय लिया तथा आपसी दुश्मनागत को भुलाते हुए आपस में भाईचारा व आपसी सद्भाव बनाने का संकल्प दोहराया. बैठक में अनिल कुमार, रामजतन सिंह, जयहिन्द सिंह, प्रधानाध्यापक कृष्णनंदन प्रसाद सिन्हा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. यह घटना सोमवार को 10:30 बजे फतहपुर मोड़ व आरएस इंटर स्कूल में हुई. इस मामले का समाधान होने से शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व अभिभवाकों ने राहत की सांस ली. विधालय कर्मी रामजतन सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना आरएस इंटर स्कूल में कभी नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि बाहरी शरारती तत्वों के इशारे पर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया, जो काफी निंदनीय हैं. यह घटना स्कूल की नयी घटना है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें