36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय प्रशक्षिण संपन्न

चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न अकबरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन परिसर में आइपीपीटू का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिनिवार को संपन्न हो गया. इसमें बकसंडा, नेमदारगंज, बरेव, पांती, परतोकरहरी, बलिया बुर्जुग, फतेहपुर, पैजुना, फरहा, बुधुआ, गोविंद विगहा, भनैल लोदीपुर, सकरपुरा, पचरूखी पंचायतों के बीपीटी सदस्यों का वित्तीय वर्ष 2016-17 का श्रम बजट तैयार करने व वार्षिक […]

चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न अकबरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन परिसर में आइपीपीटू का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिनिवार को संपन्न हो गया. इसमें बकसंडा, नेमदारगंज, बरेव, पांती, परतोकरहरी, बलिया बुर्जुग, फतेहपुर, पैजुना, फरहा, बुधुआ, गोविंद विगहा, भनैल लोदीपुर, सकरपुरा, पचरूखी पंचायतों के बीपीटी सदस्यों का वित्तीय वर्ष 2016-17 का श्रम बजट तैयार करने व वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए मनरेगा का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि शेष छह पंचायतों के बीपीटी सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2016-17 का श्रम बजट तैयार करने व वार्षिक कार्य योजना तैयार करने से संबंधित प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा. कार्यक्रम के समापन के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. इसके लिए हमारा गांव-हमारी योजना टू को शत-प्रतिशत क्रियान्वित करना हैं. इसके लिए सभी कर्मियों को एकजुटता होकर पारदर्शिता के साथ निष्ठापूर्वक योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करना हैं. मौके पर जीविका के परियोजना प्रबंधक मृत्युजंय कुमार सिन्हा, लेखापाल मनोज कुमार सिन्हा, पीटीए मनोज कुमार, कृषि सलाहकार राजकुमार पासवान के अलावा बड़ी संख्या में मनरेगा जीविका, आंगनबाड़ी, कृषि व शिक्षा से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें