18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता में मची भगदड़

खेलकूद प्रतियोगिता में मची भगदड़छात्र-छात्राओं ने एनएच 31 पर लगाया जामअकबरपुर. प्रखंड के माखर संकुल में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी से जीत हासिल करने के दौरान संकुल में भाग लेने आये छात्र-छात्राओं के बीच मारपीट हो गयी. इसको लेकर उग्र छात्र-छात्रओं ने प्रतियोगिता का बहिष्कार कर हो हंगामा मचाना शुरू कर दिया. एनएच […]

खेलकूद प्रतियोगिता में मची भगदड़छात्र-छात्राओं ने एनएच 31 पर लगाया जामअकबरपुर. प्रखंड के माखर संकुल में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी से जीत हासिल करने के दौरान संकुल में भाग लेने आये छात्र-छात्राओं के बीच मारपीट हो गयी. इसको लेकर उग्र छात्र-छात्रओं ने प्रतियोगिता का बहिष्कार कर हो हंगामा मचाना शुरू कर दिया. एनएच -31 को माखर गांव के समीप जाम कर गुस्से का इजहार किया. सड़क जाम होने से एक घंटे तक पूर्णत: वाहनों का परिचालन बंद रहा. दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. एन मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस स्थिति का जायजा लिया व जाम तुड़वाया. साथ ही पहले की भांति वाहनों का परिचालन शुरू करवाया गया. इस संदर्भ में माखर गांव की छात्र-छात्राएं मुस्कान परवीन, कुलनाज परवीन, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद अरमान आदि ने बताया कि संकुल में चल रहे खेल-कूद प्रतियोगिता में माखर की छात्राएं प्रथम स्थान प्राप्त की, जिसके विरोध में हुड़राही गांव के अविनाश कुमार अपने दोस्तों के साथ उनलोगों को धकेल दिया. इसके कारण छात्राएं गिर पड़ीं व हो हंगामा शुरू हो गया. इसी के प्रतिशोध में छात्र-छात्राएं उग्र होकर एनएच-31 पर माखर गांव के समीप आवागमन ठप कर दिया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जाम तुड़वाया. बाद में दोंनो गुटों के साथ बैठकर समझा-बुझाकर आपसी मतभेद को दूर कर समस्या का समाधान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें