28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलों में दिखी मिनी बिहार की झलक

हैंडबॉल में प्रदेश के 18 जिलों की टीमें ले रहीं भाग नवादा : राज्य स्तरीय मेंस हैंडबॉल प्रतियोगिता में 18 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. खेल मैदान में अपने जिले के नाम की तख्ती के पीछे खड़े होकर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट की अगुआई पटना एकलव्य एकेडमी के खिलाड़ियों ने […]

हैंडबॉल में प्रदेश के 18 जिलों की टीमें ले रहीं भाग

नवादा : राज्य स्तरीय मेंस हैंडबॉल प्रतियोगिता में 18 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. खेल मैदान में अपने जिले के नाम की तख्ती के पीछे खड़े होकर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट की अगुआई पटना एकलव्य एकेडमी के खिलाड़ियों ने किया. काले रंग के ट्रैक सूट पहने हाथ में ध्वज लिए खिलाड़ियों का समूह गजब माहौल का दर्शन करा रहा था.

प्रतियोगिता में पटना, बेगूसराय, सीवान, नालंदा, सहरसा, एकलव्य एकेडमी, शेखपुरा, कैमूर, मुंगेर, लखीसराय, नवादा, गया, सारण, भोजपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, बिहार पुलिस, बांका की टीमें भाग ले रही है.

यहां है ठहरने की व्यवस्था

प्रदेश भर से आये खिलाड़ियों व ऑफिसियल पदाधिकारियों को नगर मध्य विद्यालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय व राजश्री होटल में ठहराया गया है. खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. भोजन व नाश्ता आदि के लिए गोवर्धन मंदिर में व्यवस्था की गयी है.

प्रस्तुत किये कार्यक्रम

स्वर संगम के श्रवण कुमार वर्णवाल की देख-रेख में कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम खुले मैदान में प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत पर भाव पूर्ण नृत्य के साथ हुई. बाद में नन्हीं बच्चियों ने गुमशुदा गीत पर रिकॉर्डिग डांस किया. इसिका जेसिका, अंकित कुमार, राज आदि कलाकारों ने बेहतरीन परफामेंस दिया. उदघाटन कार्यक्रम में बच्चियों ने स्वागत गीत गा कर भी अतिथियों को मोहित कर दिया.

सफल बना रहे विशेषज्ञ

राज्य स्तरीय हैंडबॉल मेंस प्रतियोगिता में प्रतिदिन दर्जनों मैच होने हैं. इसे सफल बनाने में खेल शिक्षक अलखदेव यादव, शिव कुमार प्रसाद, राम विलास प्रसाद आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा रेफरी के रूप में संतोष कुमार वर्मा, सुधांशु कुमार, अनिल कुमार, रंजीत कुमार आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें