कहीं ताला लटका, कहीं कर्मचारी गायब डीएम के औचक निरीक्षण में सरकारी कार्यालयों का हुआ खुलासाप्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ, मनरेगा व अस्पताल में दिखी कुव्यवस्था फोटो-16प्रतिनिधि, अकबरपुरहर दिन की तरह बुधवार की सुबह भी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय 10 बजे खुले. इनमें सभी कर्मचारी अपने-अपने काम में लगे. लेकिन, कुछ कार्यालय जिसमें मनरेगा, बाल विकास परियोजना, पशु चिकित्सालय के ताले तक नहीं खुले. लगभग एक घंटे बीत जाने के बाद डीएम की गाड़ी अचानक प्रखंड कार्यालय में आयी. गाड़ी देखते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कर्मचारी जैसे-तैसे इधर-उधर भागने लगे. बीडीओ भी अबतक कार्यालय नहीं पहुंचे थे. वह अपने आवास में ही थे. तभी वहां रहे आदेशपाल ने बीडीओ को डीएम के आने की सूचना दी. बीडीओ भागे-भागे कार्यालय पहुंचे. इससे पहले ही डीएम प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने में जुट गये थे. उन्होंने आरटीपीस काउंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां कार्यालय सहायक विजय कुमार बिना सूचना के गायब थे. इससे वह काफी असंतुष्ट हुए और बीडीओ को फटाकर लगायी. उसके कुछ देर के बाद रजौली एसडीएम शंभु शरण पांडेय भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. दोनों अधिकारी पीएचसी पहुंचे. यहां आते ही गंदगी से दोनों का स्वागत हुआ़ इस पर स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार सिन्हा को जम कर डांट पिलायी. मरीजों का हाल-चाल लिया. वार्ड से बाहर निकलते ही आशा इशरत जहां ने मातृत्व लाभ के रुपये समय पर नहीं देने का आरोप लेखापाल विजय चौधरी पर लगाया. डीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार सिन्हा से विभिन्न पंजियों की मांग की. फिर डीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां पंचगांवा के मुखिया बच्चु मुसहर ने इंदिरा आवास सहायक व पर्यवेक्षक संदीप कन्हैया, संतोष कुमार पर इंदिरा अवास योजना में रुपये लेने का आरोप लगाया. डीएम ने पर्यवेक्षक को बुला जमकर फटाकर लगायी .बीडीओ राधा रमण मुरारी को इंदिरा आवास योजना में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया. उसके बाद उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के पंजियों की मांग की. पंजी मांगे जाने पर कर्मियों के पसीने छुटने लगे व कोई भी पंजी उपलब्ध नहीं कराया. इस पर डीएम भड़क गये और बीडीओ को भी फटकार लगायी. फिर वह मनरेगा कार्यालय पहुंचे. यहां बिना सूचना के ही पीओ कार्यालय से गायब मिले. उपस्थित रहे लेखापाल मनोज कुमार से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. बलिया बुर्जूग पंचायत में मजदूरों की जगह मशीन से कार्य कराये जाने व फतेहपुर पंचायत के महादलित टोला में ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई में अनियमितता बरते पर एसडीओ को जांच करने का आदेश दिया. पीओ राजीव रंजन से समय पर कार्यालय नहीं आने व क्षेत्र से गायब रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की. उसके बाद उन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां कार्यालय तो खुले था, लेकिन सीडीपीओ, प्रधान लिपिक से लेकर पर्यवेक्षक सभी कार्यालय से फरार थे. उन्होंने सीडीपीओ व प्रधान लिपिक के खिलाफ करवायी करने व समय समय पर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने का आदेश एसडीएम को दिया.
BREAKING NEWS
कहीं ताला लटका, कहीं कर्मचारी गायब
कहीं ताला लटका, कहीं कर्मचारी गायब डीएम के औचक निरीक्षण में सरकारी कार्यालयों का हुआ खुलासाप्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ, मनरेगा व अस्पताल में दिखी कुव्यवस्था फोटो-16प्रतिनिधि, अकबरपुरहर दिन की तरह बुधवार की सुबह भी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय 10 बजे खुले. इनमें सभी कर्मचारी अपने-अपने काम में लगे. लेकिन, कुछ कार्यालय जिसमें मनरेगा, बाल विकास परियोजना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement