28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ प्रतिनिधि, अकबरपुर प्रखंड के किसानों में विभागीय उदासीनता के कारण किसान परेशान हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी है. इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. गांधीजी ने गांवों की दशा सुधारने […]

किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ प्रतिनिधि, अकबरपुर प्रखंड के किसानों में विभागीय उदासीनता के कारण किसान परेशान हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी है. इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. गांधीजी ने गांवों की दशा सुधारने के लिए ग्रामीण योजनाओं को कार्यान्वित करने पर विशेष बल दिया था. परंतु, उनका सपना साकार नहीं हो पा रहा है. सरकार द्वारा रियायती दर पर उच्च स्तर के बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, खाद, ऋण आदि की सुविधाएं दी जा रही है. फिर भी इससे बहुत कम किसान लाभान्वित हो रहे हैं. नहीं मिले अनुदान के रुपये सरकार द्वारा किसानों के लिए क्षति-पूर्ति के रुपये प्रखंड को आवंटित कर वितरण की जिम्मेदारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सौंपी गयी थी. परंतु, विभागीय अधिकारियों व कर्मियों की उदासीनता के कारण अनुदान के रुपये नहीं मिल सके. किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुके हैं. फिर भी उन्हें समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिला. 15 नवंबर से गेहूं की खेती शुरू हो जाती है. दहलनी फसलों में मसूर व तेलहनी फसलों की खेती 15 अक्तूबर के मध्य नवंबर तक उन्नत मानी जाती है. बावजूद सरकार द्वारा आवंटित बीज का कहीं नामों-निशान नहीं है. किसान कर्ज लेकर औने-पौने दाम में खून-पसीने की कमाई को बेच रबी की बुआई करने को विवश हैं. गेहूं का अनुदानित दर पर मिलने वाला बीज दुकानों से मिल रहा है. उर्वरक बीज सरकारी दर पर नहीं मिलता है. खाद विक्रेताओं द्वारा कृत्रिम अभाव पैदा कर अधिक मूल्य पर बेची जा रही है. किसानों ने बताया कि अगर समय पर खाद, बीज व डीजल अनुदान की राशि वितरित नहीं की गयी तो किसान आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें